सेट पर प्यार होना काफी आम बात है और चाहे फिल्म स्टार्स हो या फिर टीवी सेलेब्स, कई कपल ऐसे हैं, जिन्हें सेट पर प्यार हुआ और फिर उन्होंने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर के बाद छोटे पर्दे की एक और ऑनस्क्रीन कपल के रियल लाइफ में डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। स्टारप्लस के शो ‘झनक’ के लीड स्टार्स चोरी-चुपके एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, ये खबरें तो पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। मगर अब इन दोनों की एक करीबी दोस्त की लेटेस्ट पोस्ट ने इन दोनों के रिश्ते की पोल खोल दी है।
दोस्त ने पोस्ट से खोली पोल
टीवी की मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी हिबा नवाब और कृशाल आहूजा की जोड़ी इन दिनों सीरियल ‘झनक’ में देखने को मिल रही है और लोगों को पसंद भी आ रही है। इन दोनों को पहले ‘धड़क 2’ में भी साथ देखा गया है और रियल लाइफ में भी यह दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों के डेटिंग रूमर्स अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच, एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यह दोनों सोफे पर बैठे हुए हैं और मायरा इनकी गोद पर सिर रखकर सोफे पर लेटी हैं। तस्वीरों में हिबा और कृशाल एक-दूसरे के काफी नजदीक बैठे हुए दिख रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है।
अपनी पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘तुम दोनों द्वारा यूज की गई बच्ची हूं मैं।’ बस मायरा की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि हिबा और कृशाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि अभी तक इन दोनों ने डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है। ज्यादा जानकारी के लिए E24 के वीडियो को देखें।
यह भी पढ़ें: रातोंरात छोड़ा ‘अनुपमा’, अब करेगा स्टंट! ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में होगी इस एक्टर की एंट्री?