Jennifer Winget Netflix Series: कसौटी जिंदगी, दिल मिल गए और बेहद जैसे टीवी सीरियल से इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है। जेनिफर विंगेट जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। जेनिफर विंगेट के फैंस इस खबर से खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं। जेनिफर विंगेट ने अभी तक जिस शो या सीरीज में काम किया है, उसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef हो रहा खत्म! Harshad Chopda-Shivangi Joshi की जोड़ी करेगी रिप्लेस?
जेनिफर विंगेट की नई सीरीज (Jennifer Winget Netflix Series)
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर अपने नई सीरीज का ऐलान किया है,जिसका डायरेक्शन रेंसिल डिसिल्वा करने वाले हैं। यह एक मल्टीस्टारर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज होने वाली है, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज अहम रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी इस वेब सीरीज का टाइटल रिवील नहीं किया गया है, मगर स्टारकास्ट से पर्दा जरूर हट गया है।
नेटफ्लिक्स सीरीज की स्टारकास्ट
नेटफ्लिक्स ने अपनी नई वेब सीरीज के ऐलान के साथ उसकी स्टारकास्ट से भी पर्दा उठाया है। वेब सीरीज में परिणीति चोपड़ा, सोनी राजदान, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी, ताहिर राज भसीन, अनुप सोनी, सुमीत व्यास और चैतन्य चौधरी जैसे स्टार्स नजर आएंगे। इस सीरीज को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
क्या बोले जेनिफर के फैंस?
जेनिफर विंगेट के नेटफ्लिक्स सीरीज का हिस्सा बनने की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हालांकि मैं चाहता हूं कि आप परिणीति चोपड़ा नहीं बल्कि मुख्य भूमिका में होतीं।’ दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बाकी सब भूल जाओ। इस शो को हिट बनाने के लिए सिर्फ़ जेनिफर ही काफी है।’ तो एक अन्य यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘आईटीवी और वेब सीरीज़ के साथ जेनिफर की सफलता तो बस शुरुआत है – नेटफ्लिक्स उनकी अगली बड़ी जीत होने जा रही है। आपके लिए बहुत खुश हूं, जेनी!’
यह भी पढ़ें: Govinda क्या 37 साल बाद सुनीता से ले रहे तलाक? मैनेजर ने बताया खबर का सच