बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जितेंद्र ने हाल ही में अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ नजर आया। बेटी एकता कपूर ने अपने पापा को एक खास प्री-बर्थडे पार्टी दी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की।
एकता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जितेंद्र के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “बर्थडे बॉय और हम।” इसके साथ ही उन्होंने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं। पार्टी की तस्वीरों में जितेंद्र बेहद खुश और एनर्जेटिक दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है, लेकिन फिल्मी दुनिया में वह ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर हैं। उनकी ये बर्थडे पार्टी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस खास पल की झलक आप वीडियो में देख सकते हैं।
यह भी पढे़ं: दीपिका पादुकोण की मां बनने के बाद बड़े पर्दे पर वापसी, शाहरुख के रिवेंज ड्रामा ‘किंग’ में निभाएंगी खास रोल