---विज्ञापन---

क्या जैस्मिन भसीन ने कराए लिप फिलर्स? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया सच

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर ऐसी काफी सारी बातें सामने आई थीं कि उन्होंने फिलर्स और बोटॉक्स कराए हैं, लेकिन अब इन खबरों पर बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट ने खुद सफाई दी है और सच बताया है।

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस खूबसूरत दिखने के लिए बोटोक्स से लेकर फिलर्स का सहारा लेने लगी हैं। अक्सर ही किसी ना किसी को बदले चेहरे के साथ देखा जाता है, इन दिनों मौनी रॉय अपने बदले हुलिया की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। मौनी रॉय को यूजर्स बहुत ट्रोल भी कर रहे हैं। मगर मौनी रॉय ही नहीं बल्कि  छोटे पर्दे से लेकर पंजाबी फिल्मों में अपना हुनर दिखाने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी अपने लुक की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। जैस्मिन भसीन को लेकर ऐसी काफी सारी बातें सामने आई थीं कि उन्होंने फिलर्स और बोटॉक्स कराए हैं, लेकिन अब इन खबरों पर बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट ने खुद सफाई दी है और सच बताया है।

यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik के सपोर्ट में उतरे पति अभिनव, Battleground में Asim Riaz की हरकत पर ली चुटकी

क्या जैस्मिन ने कराया फिलर्स?

दरअसल, जैस्मिन भसीन के कुछ फोटोशूट और वीडियोज में उनका चेहरा काफी बदला हुआ लग रहा था, खासतौर पर एक्ट्रेस के लिप्स अलग नजर आ रहे थे। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करने लगे थे कि जैस्मिन लिप फिलर्स करवाए हैं। मगर अब ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘उसमें क्या गलत है? हर किसी की अपनी बॉडी होती है, उनका फेस होता है और जरूरत होती है। मगर जो कोई कुछ कराना चाहता है, तो वो उसके लिए मुफ्त होना चाहिए।’

जैस्मिन ने बताया सच 

इस दौरान जैस्मिन भसीन ने आगे कहा, ‘मेरा नाम इस मामले से जुड़ा है, मुझे मेरी इंस्टा फोटोज और वीडियोज पर काफी सारे मैसेज आए हैं, जिसमें सवाल पूछा गया है कि जैस्मिन ने लिप फिलर कराए हैं। जैस्मिन ने पक्का ही कुछ तो कराया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, असलियत में मुझे एक घटना के कारण सूजन हो गई थी। ऐसे में मेरी मेकअप आर्टिस्ट मेरे लिप्स ओवरलाइन कर दिए थे, जो मुझे अच्छे भी लगे। मगर बाद मुझे ऐसा फील हुआ कि वो मेरे लुक मेरे फेस के साथ जच नहीं रहे हैं। वो सिर्फ ओवरलाइन थी और लोगों को लगा जैसे मैंने फिलर्स या कुछ कराया है।’

अली गोनी संग शादी की अफवाहें

जैस्मिन भसीन हाल ही में टीवी के शो ‘लाफ्टरशेफ सीजन 2’ में नजर आई थीं, जहां उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने वापसी की है। अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अक्सर ही इन दोनोंं की शादी की खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ समय पहले ही सामने आया था कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं, लेकिन बाद में कपल ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बता दिया था। इन दोनों के फैंस इनकी शादी का बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं, दोनों के प्यार के चर्चे बिग बॉस हाउस से ही शुरू हुए थे।

यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 सिनेमाघरों के बाद इस OTT पर होगी स्ट्रीम, जानें कब देख सकेंगे मूवी?

First published on: Apr 19, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.