Vash Level 2 on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में अवेलेबल है और दर्शक ऐसी सुपरनैचरल थ्रिलर कहानियों को काफी पसंद करते हैं. छ कहानियां इतनी बखूबी दिखाई जाती हैं कि लोग उन सीन्स में पूरी तरह खो जाते हैं. फिल्म में दिखाए गए सीन इतने नेचुरल लगते हैं कि देखने वाले की रूह कांप उठती है. ऐसे में आज हम आपको जानकी बोदीवाला की एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इसे देखना बिलकुल न भूलें.
जानकी बोदीवाला की हॉरर फिल्म का नाम
हम जानकी बोदीवाला की जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘वश लेवल 2’ है. 1 घंटे 43 मिनट लंबी ये फिल्म इतनी भयानक है कि इसके कुछ सीन्स आपको डर का असली एक्सपीरियंस करा देंगे. ये साल 2023 में आई गुजराती फिल्म ‘वश’ का सीक्वल है. पहले पार्ट की सफलता के बाद, ‘वश लेवल 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ये फिल्म इस साल 27 अगस्त को रिलीज की गई थी. दर्शकों से इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. काले जादू पर बनी इस फिल्म को आप ‘नेटफ्लिक्स’ पर आसानी से देख सकते हैं.
फिल्म की कास्ट
कृष्णदेव याग्निक के डायरेक्शन में बनी इस हॉरर फिल्म में जानकी बोदीवाला के साथ हितु कनोडिया, हितेन कुमार और मोनल गज्जर शामिल थे. इसके अलावा आपको बता दें कि ‘वश लेवल 2’ को आईएमडीबी पर 7.9 की शानदार रेटिंग दी गई है. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म का इंडियन नेट कलेक्शन 12.48 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें:-टीवी की इस एक्ट्रेस ने तोड़ी धर्म की बेड़ियां, मुस्लिम पति संग किया लक्ष्मी पूजन