Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस की नींद में छिन गईं सांसें, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Janet Andrewartha Passes Away: नेबर्स से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस जेनेटएंड्रयू अर्था का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Janet Andrewartha Passes Away
Janet Andrewartha Passes Away.

Janet Andrewartha Passes Away: फेमस ऑस्ट्रेलियन टीवी शो ‘नेबर्स’ में लिन स्कली का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस जेनेट एंड्रयूअर्था को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जेनेट एंड्रयूअर्था के निधन की खबर को नेबर्स के सोशल मीडिया अकाउंट की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस ने नींद में ही दम तोड़ दिया। साथ ही पोस्ट में उनके बेहतरीन काम की सराहना भी की गई है। इस दिल तोड़ने वाली खबर के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एक्ट्रेस जेनेट एंड्रयूअर्था के निधन की जानकारी शेयर करते हुए नेबर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘नेबर्स में हर कोई जेनेट एंड्रयूअर्था की मौत से दुखी है। रैम्जे स्ट्रीट की लिन स्कली का रोल निभाकर उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया। उनके काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके यादगार किरदारों में प्रिजनर: सेल ब्लॉक एच में रेब कीन भी है, जो हमेशा उनकी याद दिलाएगा।’ इसके अलावा जेनेट के को-स्टार्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BB OTT 3: डायन भी 7 घर छोड़कर… मीडिया के तीखे सवालों ने उड़ाई अरमान-कृतिका के रिश्ते की धज्जियां

को-एक्ट्रेस ने लिखी इमोशनल पोस्ट

जेनेट एंड्रयूअर्था को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी को-एक्ट्रेस जैकी वुडबर्न ने इमोशनल पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जेनेट अपनी जेनेरेशन की बेहतरीन एक्ट्रेस रही थीं। इससे ज्यादा वो बेहद साधारण महिला थीं। मेरे लिए वो 45 साल से ज्यादा तक पक्की सहेली रही थीं। मुझे उनकी हर दिन बहुत याद आएगी।’

एक्ट्रेस ने नींद में तोड़ दिया दम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनेट एंड्रयूअर्था का निधन शुक्रवार को हुआ है। उन्होंने नींद में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत के समय उनकी दोनों बेटियां एलोइस और सारा उनके पास थीं। वर्क की बात करें तो जेनेट ने 1999 से 2006 तक हिट ऑस्ट्रेलियाई शो नेबर्स में लिन स्कली का रोल निभाया था। उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

First published on: Jul 28, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.