Jaideep Ahlawat Father Passes Away: सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आई है, ‘पाताललोक’ फेम एक्टर जयदीप अहलावत के घर मकर संक्रांति के दिन एक बुरी खबर आई है। कथित तौर पर एक्टर के पिता का निधन हो गया है। इस खबर को मिलते ही एक्टर आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे हैं। ‘पाताललोक’ के दूसरे सीजन को लेकर जयदीप इन समय काफी बिजी थे, लेकिन इसी बीच अब एक्टर के सिर से उनके पिता का साया उठ गया है। इंडस्ट्री में एक्टर के पिता की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani की मां की हालत नाजुक, ICU में किया शिफ्ट
नहीं रहे ‘पाताललोक’ एक्टर के पिता (Jaideep Ahlawat Father Passes Away)
Prime Video फेम पाताल लोक एक्टर जयदीप अहलावत के पिता का आज निधन हो गया। इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही जयदीप अहलावत आनन फानन में दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जयदीप अहलावत को हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान एक्टर इस मुश्किल समय में काफी दुखी नजर आए।
स्पोक्सपर्सन ने जारी किया बयान
जयदीप अहलावत के पिता के निधन की जानकारी देते हुए एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेंटमेंट जारी कर दिया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक जयदीप के स्पोक्सपर्सन ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘जयदीप अहलावत के पिता के निधन की घोषणा करते हुए हमें गहरा दुख हो रहा है। जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय में प्राइवेसी की अपील करता है, क्योंकि वह गहरे दुख से उबर रहे हैं। हम आपकी समझ और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।’
#JaideepAhlawat‘s father #DayanandAhlawat has passed away. His spokesperson confirmed the unfortunate news and said, “We are deeply saddened to announce the passing of Jaideep Ahlawat’s beloved father. He departed for his heavenly abode surrounded by family and love.” The last… pic.twitter.com/qzDixXmsFc
— Filmfare (@filmfare) January 14, 2025
पिता के बेहद करीब थे एक्टर
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत अपने पिता के बहुत करीब थे। इस बात का जिक्र खुद इंटरव्यू में वो कई बार कर चुके है। जयदीप ने यह भी बताया था कि वो अपने पिता से आज भी बहुत डरते हैं, इसलिए जब वो अपने गांव जाते हैं, तब कार ले जाने के लिए पिता से अनुमित मांगने के लिए अपनी बहन को भेजते हैं।
यह भी पढ़ें: टूटी 15 साल की शादी, 2 बच्चों से जुदा हुए एक्टर, तलाक 4 महीने बाद की नई शुरुआत