बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां किम फर्नांडीज का निधन हो गया है। उन्हें 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वहीं पर उनका इलाज चल रहा था उन्हें स्ट्रोक भी आया। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके।
आईपीएल परफॉर्मेंस छोड़ी, मां के पास रहीं जैकलीन
जैकलीन 26 मार्च को गुवाहाटी में आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने यह इवेंट को रद्द कर दिया था। इसके बाद वह तुरंत अस्पताल भागी थीं और उनके साथ ही रहने का फैसला बनाया था। बता दें कि एक्ट्रेस जितना लाइमलाइट में रहती थीं उतना ही उनकी मां किम फर्नांडीज को इस ग्लैमर दुनिया से दूरी बनाते हुए देखा गया है। उन्होंन जैकलीन की जिंदगी उनके करियर को आगे की ओर ले जाने में अहम और मजबूत भूमिका निभाई है। मां-बेटी के बीच बेहद गहरा रिश्ता था, और एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब थीं।
View this post on Instagram
अंतिम संस्कार होगा निजी तौर पर
किम फर्नांडीज के निधन के बाद जैकलीन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने उनकी मां के निधन की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि उनका मां के अंतिम संस्कार की रस्में निजी तौर पर, केवल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में की जाएंगी।
View this post on Instagram
सलमान खान ने भी की मुलाकात
जैकलीन के करीबी दोस्त और उनकी फिल्म ‘किक’ के को-स्टार सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जैकलीन व उनके परिवार को इमोशनल सपोर्ट दिया।
View this post on Instagram
पहले भी आया था स्ट्रोक
बता दें कि किम को साल 2022 में भी एक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें बहरीन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किम बहरीन के मनामा शहर में रहती थीं और मलेशियाई-कनाडाई मूल की थीं। एक्ट्रेस की कई देशों में विरासत है जिसमें भारतीय, कनाडाई और मलेशियाई की जड़ें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा ‘इंडियन आइडल 15’ का विनर? जानें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट