Jaat Controversy: सनी देओल की नई फिल्म जाट के एक सीन पर बवाल मचा हुआ है, उसे लेकर एफआईआर तक हो चुकी है। जाट फिल्म के एक सीन पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें चर्च का सीन दिखाया गया है। फिल्म के सीन को देखने के बाद ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस सीन पर आपत्ति जताई थी, अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए जानकारी दी है कि इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है।
‘जाट’ मेकर्स ने मांगी माफी
सनी देओल की फिल्म जाट के मेकर्स ने माफी मांगते हुए कहा, ‘फिल्म के एक खास सीन को लेकर काफी आलोचना हुई है। इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है। हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमें इसका गहरा अफसोस है और हमने फिल्म से इस दृश्य को हटाने का त्वरित कदम उठाया है। हम उन सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।’
किस सीन पर मचा था बवाल
दरअसल, सनी देओल की फिल्म से अब वो सीन हटा दिया गया है। जिस सीन पर बवाल हुआ था, उसमें विलेन बने रणदीप हुड्डा एक चर्च के अंदर, क्रूस के ठीक नीचे खड़ा दिखाया गया था, जबकि लोग प्रार्थना कर रहे थे। इस सीन में रणदीप हुड्डा के पोज पर लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिस पर अब मेकर्स ने फिल्म से उस सीन को हटा दिया है।
बता दें कि ईसाई समुदाय के कई सदस्यों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और जालंधर पुलिस में FIR दर्ज कराई थी। उसके बाद ही अब मेकर्स ने सीन को डिलीट कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, क्या टूटेगा ‘जाट’ का रिकॉर्ड? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया