Is Tom Cruise Planning For Marriage Again: हॉलीवुड के फेमस एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। टॉम क्रूज जिनकी हर उम्र की लड़कियां दिवानी हैं। टॉम क्रूज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि टॉम क्रूज एक बार फिर से दूल्हा बनने जा रहे हैं।
खबरों की मानें तो सुपरस्टार टॉम क्रूज एना डे अर्मास के प्यार में पड़ गए हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। सूत्रों के अनुसार, 62 साल के अभिनेता टॉम क्रूज को लंदन में अभिनेत्री के साथ देखा गया। दोनों साथ में काफी प्यारे दिख रहे थे। टॉम क्रूज इस दौरान एना डे अर्मस के साथ खाना खाते दिखे।
View this post on Instagram
36 साल की एना डर्मोट के प्यार में फिसले क्रूज
हालांकि, क्रूज और डी आर्मास दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां दिक्कतें पैदा कर सकती हैं, क्योंकि वह वर्तमान में क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल के सौतेले बेटे मैनुअल एनिडो कुएस्टा के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, दोनों के बीच की ये मुलाकात सिर्फ काम के सिलसिले में है या फिर सच में इनके बीच कुछ पक रहा है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार
एक सूत्र के मुताबिक, “टॉम का मानना है कि एना में वह सब कुछ है जो वह एक साथी में चाहते हैं और वह एक बेहतरीन अभिनेत्री है। लेकिन मैनुअल के साथ उनका रिश्ता चीजों को जटिल बनाता है, और इससे तनाव बढ़ सकता है।”
इस अफवाह ने अपने पैर तब पसारे जब क्रूज और डे आर्मास दोनों को वैलेंटाइन डे पर लंदन के सोहो में एक साथ देखा गया था। हालांकि, कुछ ही दिनों बाद, वह मैड्रिड वापस आ गई। एना डी आर्मास ने साल 2021 में अलग होने से पहले एक साल तक अपने डीप वॉटर के को-स्टार बेन एफ्लेक को डेट किया था। साल 2012 में केटी होम्स से तलाक के बाद से, उनका प्रेम जीवन काफी हद तक पर्सनल रहा है और इनकी किसी के साथ डेटिंग की खबरें नहीं आईं।