क्या प्रेग्नेंट हैं रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? वायरल खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी
केनीशा फ्रांसिस Image Credit: Instagram
तमिल फिल्म स्टार रवि मोहन अपने तलाक के चलते खबरों में बने हुए हैं। रवि मोहन अपनी पत्नी आरती से शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं और दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। आरती से अलग होने के ऐलान बाद से ही एक्टर का नाम सिंगर केनीशा फ्रांसिस के साथ जोड़ा रहा है और इन दोनों को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं केनीशा फ्रांसिस के प्रेग्नेंट होने की रूमर्स तक सामने आए हैं और अब इन रूमर्स पर सिंगर केनीशा फ्रांसिस ने खुद चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Reality Shows पर Rahul Vaidya का चौंकाने वाला खुलासा, कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियों की खोली पोल
क्या प्रेग्नेंट हैं केनीशा फ्रांसिस ?
हाल ही में सिंगर केनीशा फ्रांसिस ने बिहाइंडवुड्स टीवी को दिए इंटरव्यू में उन अपने खिलाफ फैल रहीं सभी अफवाहों पर रिएक्ट किया। तमिल एक्टर रवि मोहन के साथ डेटिंग रूमर्स लेकर उनके तलाक की वजह केनीशा फ्रांसिस को बताया जा रहा है। खबरें हैं कि केनीशा फ्रांसिस प्रेग्नेंट भी हैं। इन खबरों पर रिएक्ट करत हुए सिंगर ने कहा, 'कई लोग यह भी कह रहे हैं कि मैं गर्भवती हूं। मेरे पास सिक्स-पैक है। मैं गर्भवती नहीं हूं।'
कर्म को लेकर क्या बोलीं सिंगर
केनीशा फ्रांसिस ने साफ कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी के नाम लिए उन सभी अफवाहों पर भी पलटवार किया है, जो उनको लेकर फैल रही है। केनीशा फ्रांसिस ने आगे कहा, 'कोई जो भी कहता है, वह उसे वापस लौटकर आता है। कर्म कभी नहीं छोड़ते। एक दिन सबको पता चल जाएगा कि क्या सच है और क्या झूठ। तब तक, बिरयानी खाओ और आराम करो।'
एक्टर की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, एक्टर रवि मोहन को सिंगर के साथ एक पार्टी में स्पॉट किया गया था, उसके बाद उनकी पत्नी आरती ने एक पोस्ट शेयर किया था। आरती ने उस पोस्ट में साफ तौर लिखा था कि उनके और रवि मोहन की शादी टूटने के पीछे किसी तीसरे का होना शामिल है। आरती ने सिंगर का नाम तो नहीं लिया था, मगर उनकी पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि वो जिस तीसरे को शादी तोड़ने का जिम्मेदार बता रही हैं, वो कोई और नहीं बल्कि केनिशा है।
यह भी पढ़ें: OTT पर छाई साउथ फिल्म, 5.7 मिलियन व्यूज के साथ नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.