बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को तीसरी बार प्यार हो गया है, लेकिन ऐसा करने वाले वो पहले हीरो नहीं है। आमिर की तरह ही हॉलीवुड स्टार 61 साल की उम्र में इश्क लड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि वो इस उम्र में 29 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग घर बसाने जा रहे हैं। तलाक के बाद एक्टर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए रेडी हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया है। यह कपल अक्सर ही एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है और दोनों साल 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
तीसरी शादी करने को तैयार सुपरस्टार?
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली से तलाक के बाद अब सुपरस्टार ब्रैड पिट अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘राडारऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट ने न्यूजीलैंड शूटिंग के लिए जाने से पहले इनेस डी रामोन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है और अब कपल किसी भी वक्त शादी कर सकता है। बता दें कि रामोन ने साल 2022 में ‘द वैम्पायर डायरीज’ फेम पॉल वेस्ले से शादी के 3 साल बाद तलाक लिया है। वो एक जूलरी डिजाइनर हैं और फिलहाल 32 साल की हैं, जबकि ब्रैड पिट 61 साल के हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को महाक्लैश, एक साथ रिलीज होंगी ये 5 फिल्में