‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका हालिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में उस रियलिटी शो पर निशाना साधा है जिससे उन्हें बाहर करने की खबरें फैल रही हैं। हालांकि उन्होंने शो का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स मान रहे हैं कि ये पोस्ट ‘बैटलग्राउंड’ के लिए ही है।
यह भी पढ़ें: ‘धर्म के नाम पर न खेलें…’,उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर फूटा रश्मि देसाई का गुस्सा
आसिम रियाज का लेटेस्ट पोस्ट
बिग बॉस 13 से फेम पाने वाले मॉडल और एक्टर आसिम रियाज किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। इन दिनों वो अपने नए शो ‘बैटलग्राउंड’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरें है कि उनको शो से निकाल दिया गया है, जिसकी वजह उनका गुस्सा बना है।
इन खबरों के बीच अब आसिम ने इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आसिम ने सिगरेट पीते हुए अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है और उसके कैप्शन में उन्होंने ‘स्क्रिप्टेड’ लिखा है।
पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस और यूजर्स इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर आसिम किस शो की बात कर रहे हैं और क्या उन्हें जानबूझकर बाहर निकाला गया? एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बिन बात के क्यों बजता है भाई तू’, दूसरे यूजर ने कहा, ‘किंग ऑफ बैटलग्राउंड’, एक और यूजर ने बोला, ‘खेल लिया सिम्पेथी कार्ड..मिल गई सिम्पेथी।’
पहले भी उठा चुके हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज ने रियलिटी शोज पर सवाल उठाए हों। इससे पहले भी उन्होंने ‘बिग बॉस’ के बारे में बयान दिया था कि कैसे फिक्स विनर चुना जाता है। इससे पहले भी आसिम को उनके गुस्से की वजह से ‘खतरों के खिलाड़ी’ से निकाला गया था। अब दूसरी बार उनको किसी शो से आउट किया गया है।
क्या है मामला?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम को एक हालिया रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से अचानक एलिमिनेट कर दिया गया, जिसके पीछे प्रोडक्शन से मतभेद और नियमों के उल्लंघन की बात कही जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक ‘बैटलग्राउंड’ के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, हालांकि कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से आसिम के झगड़े के बाद ये फैसला उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ में ‘जाट’ की लेडी विलेन ने निभाया ये खास रोल, कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा?