Sunday, 12 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘खून से लथपथ टी-शर्ट…’, Babil Khan ने डिप्रेशन पर तोड़ी चुप्पी; आंखों में आंसू लेकर शेयर किया पोस्ट

Babil Khan Cryptic Post: बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर डिप्रेशन से लड़ाई को लेकर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में इरफान खान के बेटे को खून से लथपथ टी-शर्ट की बातें करते हुए देखा जा सकता है. बाबिल की बातें अब उनके फैंस का एक बार फिर ध्यान खींचती हुई नजर आ रही हैं.

Babil Khan, Babil Khan Cryptic Post
अपने डिप्रेशन को लेकर क्या बोले बाबिल खान? (Photo Credit- Instagram)

Babil Khan Cryptic Post: इरफान खान के बेटे बाबिल खान कई बार विवादों में आए हैं. इरफान खान के बेटे को लेकर अक्सर फैंस चिंता में रहते हैं. अब एक बार फिर बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद उन्हें लेकर चर्चा तेज हो गई है. डिप्रेशन को लेकर एक बार फिर बाबिल खान खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में बाबिल की आंखें नम नजर आ रही हैं. वो गम लिए हुए अपनी तकलीफें अब फैंस के सामने बयां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इन फोटोज के साथ कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जो लोगों को डरा रहा है.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: 34 साल की हुई कमल हासन की छोटी बेटी, ‘बिग बॉस 19’ में खत्म होगा इस सदस्य का सफर

गहरे घावों पर आया बाबिल का बयान

लाल स्वेटर पहने हुए बाबिल ने अपने चेहरे का क्लोज अप दिखाया है. इसमें उनकी मायूसी साफ झलक रही है. इसे शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा, ‘सुनने का इरादा नहीं था, इस कांच के घर की दीवारें पतली हैं. मैंने अपना दिल अपनी आस्तीन पर पहन लिया, अब मेरे पास खून से लथपथ टी-शर्ट है, मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था, मेरे राक्षसों ने मुझे गहरे घावों के साथ छोड़ दिया. नींद ना आने और घबराहट ने मुझे बयान देने पर मजबूर कर दिया.’

यह भी पढ़ें: ‘घर में भी सुरक्षित नहीं हूं…’, संगीता बिजलानी के फार्महाउस पर डकैती, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मांगा गन लाइसेंस

डिप्रेशन से लड़ाई पर क्या बोले बाबिल?

बाबिल ने आगे लिखा, ‘मैं मदद के लिए रो रहा था, मैं अपने एक्सप्रेशंस को दबा नहीं सका, इसका भार मेरी हेल्थ पर पड़ा, मेरी आत्मा दबने से थक गई थी, तुम अपनी लड़की से लड़ रहे थे जबकि मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था…रुको…’ अब बाबिल खान का ये पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी लोग बाबिल के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर विजय वर्मा ने लिखा है, ‘बाबिल हम तुम्हारे साथ हैं.’ गुलशन देवैया और अपारशक्ति खुराना जैसे सेलेब्स भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नजर आए हैं.

बाबिल के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

वहीं, फैंस भी बाबिल को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कैसे हो बाबिल? स्टारडम निर्दयी है. आप दुनिया के साथ जो शेयर करते हैं, उसमें सिलेक्टिव रहें. ठीक होने के लिए अपना समय लें. आपके साथ एक प्यारा परिवार है.’ तो एक यूजर बोला, ‘मुझे नहीं पता कि इस लड़के के साथ क्या हो रहा है. लेकिन इतने प्रतिभाशाली बच्चे को ये सब झेलते देखना दुखद है. हैरानी की बात ये है कि एवरेज या एवरेज से कम टैलेंट वाले कुछ नेपो बच्चे इसलिए फल-फूल रहे हैं क्योंकि उनके पास बेस्ट पीआर टीमें हैं और वो अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं. जाहिर तौर पर वो बाबिल जैसे लोगों के अवसर छीन रहे हैं. वो पहले व्यक्ति नहीं हैं, जो इस लॉबिंग का शिकार हुए हैं. बॉलीवुड की दुखद हकीकत.’

First published on: Oct 12, 2025 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.