Irrfan Khan Death Anniversary: जो अपनी आंखों से ही सब कह जाए वो एक ऐसा सच्चा अभिनेता होता है। लेकिन ये हुनर भी किसी किसी में होता है। उन्ही में से एक थे, इरफान खान (Irrfan Khan), जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अभिनेता बेशक देखने में बहुत गुड लुकिंग नहीं थे, लेकिन उनकी अदाकारी का तो कोई जवाब ही नहीं था। मुस्लिम परिवार में जन्में एक्टर ने अपने व्यक्तित्व और सिनेमाई पर्दे पर किए अभिनय के दम पर खुद को लोगों के दिलों में जिंदा रखा है। हालांकि अब वो हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन अपने काम के जरिए वो सदा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। आज एक्टर की डेथ एनिवर्सरी ( Irrfan Khan Death Anniversary) है, तो इस दिन उन्हें याद करते हुए कुछ खास बातें जानते हैं।
टायर का काम करने वाले का बेटा कैसे बना एक्टर
इरफान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड तक में अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बनाई। अभिनेता का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी मांस का सेवन नहीं किया। उनके पिता जागीरदार खान जो टायर का व्यापार करते थे, अपने बेटे के बारे में कहते थे कि एक पठान के घर में ब्राह्मण का जन्म हो गया है।
बीवी नहीं एक्टिंग नहीं इस चीज से था सच्चा प्यार
इरफान खान की एक्टिंग की बारीकियों को देखा जाए तो लगता है कि उन्हें इसका बचपन से ही शौक रहा होगा, तभी तो वो इतने मझे हुए कलाकार हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, दरअसल उनकी पहली मोहब्बत क्रिकेट था, लेकिन अफसोस कि वो अधुरी रह गई। बहुत कम लोगों को पता होगा कि वो क्रिकेट की दुनिया में ऑलराउंडर रहे हैं। वो तो जयपुर की टीम में वह सबसे युवा खिलाड़ी थे। यही नहीं युवावस्था में उनको बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी के सेलेक्ट किया था।
पैसों की तंगी की वजह से नहीं बन पाए क्रिकेटर
अभिनेता के पास बेशक बाद में करोड़ों की प्रॉपर्टी हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास पैसों की तंगी थी। अभिनेता के पास टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 600 रुपये भी नहीं थे। हुआ यूं कि उन्हें टूर्नामेंट के लिए दूसरे शहर में जाना था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे तो वो नहीं जा पाए। यही वजह थी कि उनकी पहली मोहब्बत अधुरी रह गई।
इन फिल्मों में एक्टर ने दिखाया कमाल
इरफान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की, लेकिन मदारी, मकबूल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम, द लंच बॉक्स, पीकू, साहब बीवी, बिल्लू बारबर, करीब करीब सिंगल, रोग, हासिल, थैंक यू, और गैंगस्टर, सलाम बॉम्बे जैसी फिल्मों में तो उकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं था। वहीं हॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का परमच लहराया अभिनेता ने हॉलीवुड की ‘स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘इन्फर्नो’ जैसी फिल्मों में काम किया।
ऐसे दिग्गज स्टार का 29 अप्रैल, 2020 को कोलन इंफेक्शन की वजह से निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: तलाक से पहले रीना ने मारा था आमिर खान को थप्पड़ और काटा था हाथ