Saturday, 9 November, 2024

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan से IPS मनोज कुमार की मां ने की शिकायत, घर ना आने की कही बात

Amitabh Bachchan In Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में आज यानी शुक्रवार वाला बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है। 12वीं फेल फिल्म के रील हीरो और रियल हीरो दोनों जो आ रहे हैं। जी हां, शो में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार आने वाले हैं। एपिसोड का प्रोमो पहले से ही वायरल हो रहा है। मनोज की मां अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि उनका बेटा कभी दीवाली पर घर नहीं आया।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan In Kaun Banega Crorepati 16: सोनी टीवी पर आने वाले शो केबीसी 16 का आज यानी कि शुक्रवार का एपिसोड बहुत ही यादगार होने वाला है। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कोई नहीं बल्कि 12वीं फेल फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी और असली हीरो मनोज कुमार आने वाले हैं। विक्रांत मैसी, आईपीएस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के साथ अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’  के प्रमोशन के सिलसिले में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर आएंगे। शो में वो अपनी जर्नी के बारे में बात करेंगे और साथ ही केबीसी के शो को यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए लाभकारी बताएंगे। इस शो में मनोज की मां अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि उनका बेटा कभी दीवाली पर घर नहीं आया। मनोज की मां को  अमिताभ बच्चन से शिकायत करते हुए देखा जाता है।

मनोज की मां ने अमिताभ बच्चन से की शिकायत

अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में मनोज की मां उनसे शिकायत करते हुए नजर आती हैं कि वो दिवाली पर घर नहीं आता है। मनोज की मां कहती हैं कि ये दिवाली ही नहीं बल्कि किसी भी त्योहार पर घर नहीं आता है। मां के शिकायत करने के बाद मनोज कहते हैं, “सर पुलिस त्योहार नहीं मना सकती। मैंने आज तक एक भी दिवाली नहीं मनाई। एक बार जब आप खाकी पहन लेते हैं तो आपका कोई धर्म या जाति नहीं होती, आप एक पुलिसकर्मी के रूप में अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर देते हैं। पुलिस अधिकारी की कोई निश्चित शिफ्ट भी नहीं है। कभी-कभी वे पूरे दिन और कभी-कभी लगातार तीन दिनों तक भी काम करते हैं।”

मनोज कुमार ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ शो का किया शुक्रिया

शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर पहुंचते ही मनोज होस्ट अमिताभ बच्चन से यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहे बच्चों के बारे में बात करते हुए दिखते हैं। मनोज कहते हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इतना फायदेमंद होगा। हम शो के जरिए यूपीएससी की तैयारी के लिए पान की दुकान या सड़क किनारे रेस्ट्रों में खड़े होकर रात 9 बजे का इंतजार करते थे। कई बार ऐसा भी आया जब हमें लगा कि हमारी तैयारी पूरी हो गई है। लेकिन जैसे ही आपने प्रश्न पूछना शुरू किया, हमें एहसास हुआ कि हमारी तैयारी पर्याप्त नहीं थी। तब तक स्कूलों में सामान्य ज्ञान को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जाती थी।”

यह भी पढ़ें: प्रेग्‍नेंट हैं आथिया शेट्टी, केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, डिलीवरी डेट हुई रिवील

मनोज कुमार ने फिल्म 12वीं फेल के बारे में की बात

प्रोमो में ही दिखाया गया है कि 12वीं फेल फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी के रोल के बारे में मनोज बात करते हैं। इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस ऑफिसर का रोल निभाया है। ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी पर बनी है। प्रोमो में मनोज, अमिताभ बच्चन को बताते हैं, “एक समय ऐसा था जब हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थे। सुबह से रात तक सिर्फ एक बार ही खाना खाने का मौका मिलता था।” इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कहां से शुरुआत हुई आपकी मनोज जी और आज आप इंस्पेक्टर ऑफ जनरल ऑफ पुलिस के पद पर हैं। बहुत बहुत बधाई हो आपको।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने कराई सर्जरी? ‘चुट्टमल्ले’ गाने में एक्ट्रेस की बॉडी पर निशान देख लोगों ने लगाए कयास

First published on: Nov 08, 2024 09:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.