TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

फेमस इंफ्लूएंसर ने मॉल स्टाफ पर फेंकी कॉफी, हैदराबाद शो रूम से वायरल हुआ वीडियो

फेमस इंफ्लूएंसर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वो मॉल के स्टाफ मेंबर्स पर कॉफी फेंकते हुए चिल्ला रही हैं। सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रहा है।

हैदराबाद की फेमस इंफ्लूएंसर शेख मरियम अली सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। इंटरनेट पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो मॉल में केल्विन क्लेन स्टोर के स्टाफ पर चिल्ला रही हैं। वहीं उन्होंने गुस्से में स्टाफ के ऊपर कॉफी तक फेंक दी। इंफ्लूएंसर ने इसका वीडियो खुद बनाया है। हालांकि शेख मरियम ने इसके पीछे की भी वजह रिवील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर उनके इस बिहेवियर की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस को छूने से क्यों घबराते थे मनोज कुमार? जीनत अमान संग सीन कर दिया था कैंसिल

स्टाफ पर उठाए सवाल

वायरल वीडियो में मरियम जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शो रूम के स्टाफ की एक लड़की कॉफी साफ कर रही है। साथ ही वीडियो में मरियम चिल्ला-चिल्ला कर बोल रही हैं, 'वो लड़की बहुत पागल है। यहां मेरा अनुभव बहुत खराब रहा है। मेरे प्रति उसका बिहेवियर बेहदर खराब था। मुझे बहुत गुस्सा आया। क्या कस्टमर्स का ऐसे वेलकम करते हैं? कंपनी ऐसे लोगों को जॉब ही क्यों देती है? इसने मेरा मूड खराब कर दिया।'

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

मरियम की ये वीडियो एक्स पर खूब वायरल हो रही है। वहीं यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसी लड़कियों को मॉल से बैन कर देना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में रहने की कोई जगह नहीं है। शो रूम मालिक को इसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए और स्टाफ के साथ गंदा बिहेव करने की वजह से इसे गिरफ्तार करना चाहिए।'

मरियम ने बताई वजह

वहीं मरियम ने वीडियो में बताया है कि जब वो मॉल के शो रूम में घुसी तो सेल्सवुमन ने उनका मजाक बनाया। वो मरियम को देखकर जोर-जोर से हंसने लगी। इसके चलते उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने हाथ में जो कॉफी पकड़ी थी वो फेंक दी। यह भी पढ़ें: मनोज कुमार का किस बीमारी के चलते निधन? बेटे के बाद अस्पताल से भी आया ऑफिशियल बयान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.