Misha Agrawal Death: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है, सिर्फ 24 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। बर्थडे से 2 दिन पहले 24 अप्रैल को अचानक निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है। मीशा अग्रवाल के निधन से हर कोई शॉक्ड हैं और उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार ने दी है। इस बीच इन्फ्लुएंसर की मौत से पहले का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Yeh Hai Mohabbatein एक्ट्रेस, शादी के 4 साल बाद दी गुड न्यूज
मीशा अग्रवाल का हुआ निधन
सोशल मीडिया पर अपनी रील के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है। मीशा अग्रवाल की सोशल मीडिया पर अच्छा खासी फैन फॉलोइंग थी और उनके वीडियो लोग काफी पसंद करते थे। ऐसे में अचानक उनकी मौत सबके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। मीशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आज से ठीक 3 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर उन्होंने आखिरी पोस्ट किया था। उनके आखिरी पोस्ट को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो आज हमारे बीच नहीं हैं।
मीशा अग्रवाल का आखिरी पोस्ट
मीशा अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर 3 हफ्ते पहले आखिरी पोस्ट किया था, जो एक कोलाब वीडियो है। इस वीडियो में मीशा के साथ कंटेंट क्रिएटर प्रियांक तिवारी नजर आ रहे हैं। दोनों इस वीडियो में यूपी और पंजाब के कपल बने हुए हैं और एक-दूसरे का मजाक बना रहे हैं। मीशा का ये वीडियो उनके निधन की खबर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस वीडियो पर भी कमेंट कर रहे हैं।
प्रियांक तिवारी ने जताया दुख
मीशा अग्रवाल के साथ आखिरी वीडियो में नजर आने वाले प्रियांक तिवारी ने उनके निधन खबर पर हैरानी जताई है और दुख भी जाहिर किया है। प्रियांक तिवारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘यह सुनकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ, जीवन सचमुच अप्रत्याशित है!’ इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, ‘ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’
यह भी पढे़ं: 24 साल की मशहूर इन्फ्लुएंसर का निधन, बर्थडे के 2 दिन पहले तोड़ा दम