Bibek Pangeni Funeral: मशहूर नेपाली इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी ब्रेन कैंसर की जंग हार गए हैं और उनका 19 दिसंबर को निधन हो गया है। बिबेक पंगेनी एक सोशल मीडिया सेंसेशन थे और उनकी मौत से सबसे ज्यादा उनकी पत्नी को सदमा लगा है, जो लंबे समय से परछाई की तरह उनके साथ थीं। बिबेक पंगेनी के अंतिम संस्कार की कुछ दिल चीर देने वाली तस्वीरें सामने सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें देखकर किसी भी दिल भर आएगा।
आखिरी वक्त तक नहीं छोड़ा साथ
बिबेक पंगेनी की पत्नी सृजना सुबेदी आज की दुनिया में एक मिसाल हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में अपने पति का साथ नहीं छोड़ा। कैंसर से लड़ते हुए आखिरी दिनों तक बिबेक और सृजना के प्यार में कोई कमी नहीं आई। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो इस बात की गवाही देती रही हैं। मगर आज किस्मत ने इन दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा कर दिया है और बिबेक की मौत से उनकी पत्नी पूरी तरह से टूट गई हैं।
अंतिम विदाई देते हुए पत्नी का हुआ बुरा हाल
बिबेक पंगेनी के अंतिम संस्कार की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें पति को आखिरी विदाई देते हुए सृजना सुबेदी का हाल बेहाल हो गया है। तस्वीरों में ही सृजना का दर्द साफ झलक रहा है, बिबेक को आखिरी वक्त छूते हुए उनके हाथ कांप रहे हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। बिबेक पंगेनी के अंतिम संस्कार की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें पति को आखिरी विदाई देते हुए सृजना सुबेदी का दर्द साफ नजर आ रहा है। बिबेक को आखिरी वक्त छूते हुए उनके हाथ कांप रहे हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। बिबेक की डेड बॉडी को पकड़कर वो खुद को संभाल नहीं पा रही हैं और फूट-फूटकर रो रही हैं।
कैंसर की जंग हारे बिबेक पंगेनी
बता दें कि सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी कैंसर के तीसरे स्टेज पर थे, उनका इलाज चल रहा था। मगर 19 दिसंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बिबेक पंगेनी यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के स्टूडेंट थे और उन्होंने लंबे समय तक सृजना को डेट करने के बाद उनसे शादी की थी।
यह भी पढ़ें: Neha Dhupia ने पहना कुछ ऐसा, देख घूमा यूजर्स का दिमाग, हुईं ट्रोल