Pawandeep Rajan Accident: इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और जाने-माने सिंगर सिंगर गायक पवनदीप राजन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगर का का सोमवार को अहमदाबाद में सुबह 3:40 बजे एक बड़ा कार एक्सीडेंट हुआ। पवनदीप को गंभीर चोटे आई हैं और उनका एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो दर्द से कराह रहे हैं। वायरल वीडियो में उन्हें गंभीर हालत में दिखा जा सकता है, जबकि डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स, जी5, प्राइम पर मचने वाला है धमाका, देखिए इस हफ्ते की पूरी OTT रिलीज लिस्ट
पवनदीप को आई काफी चोटें
पवनदीप राजन की मखमली आवाज के हजारों फैंस हैं और उनके एक्सीडेंट की खबर सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं। सिंगर के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं, क्योंकि उनको काफी चोटें आई हैं। हालांकि दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो को देखकर पता चलता है कि सिंगर के बाएं पैर और सीधे हाथ में चोटें आई हैं। फिलहाल सिंगर की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
कौन हैं पवनदीप राजन?
पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ से पहचान मिली थी, उनकी आवाज को देशभर के लोगों ने प्यार दिया था। बाद में उन्होंने इस शो का खिताब अपने नाम भी किया। पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले से हैं और उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। बता दें कि पवनदीप ने कुछ दिन पहले ही 27 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
पवनदीप जीत चुके हैं ये शोज
गौरतलब है कि ‘इंडियन आइडल 12’ से पहले पवनदीप राजन ने साल 2015 में ‘द वॉयस इंडिया’ भी अपने नाम किया था। ‘द वॉयस इंडिया’ में सिंगर शान की टीम का हिस्सा थे और शोज की ट्रॉफी के साथ उन्होंने 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक कार जीती थी। सबसे कम उम्र के तबला वादक का पुरस्कार भी पवनदीप के नाम है, जो उन्होंने महज 2 साल की उम्र में अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: Ullu ऐप के मालिक Vibhu Agarwal कौन? कमाई जान उड़ जाएंगे होश