बिग बॉस समेत हर रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर ही बहस होती रहती है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह सभी शक सच हो गए हैं। इंटरनेट पर इंडियन आइडल 15 के सेट से कुछ तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का शक यकीन में बदलता नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जज की कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं और उनके हाथ में एक पेपर भी है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों नाराज हो गए हैं। हेमा मालिनी का यह फोटोज देखने के बाद लोग अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिकंदर के ट्रेलर पर ताजा अपडेट आया सामने, देरी की वजह सुन सलमान के फैंस होंगे निराश!
हेमा मालिनी के हाथ में दिखीं स्किप्ट
हेमा मालिनी के होली स्पेशल एपिसोड के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें व्हाइट साड़ी पहने एक्ट्रेस जज की कुर्सी पर बैठी हुई हैं। फोटो में हेमा मालिनी हंसते हुए अपने काम पर हाथ लगा रही हैं और उन्होंने स्क्रिप्ट पकड़ रखी है। उसमें देवनागरी में लिखा था, ‘हेमा जी मथुरा स्टाइल होली का वर्णन करेंगी: प्रियगंशु इसे लट्ठ मार होली कहते हैं…’ इसके बाद लट्ठ मार होली के बारे में विस्तार से बताया गया है।
reality show?!?!😭 pic.twitter.com/GoVNtzEiS4
— Jagrizzz🎀💗🧸 (@kandapohaa) March 17, 2025
तस्वीरें देख गुस्साएं लोग
इंडियन आइडल काफी साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा है और लोग इस शो को काफी चाव से देखते हैं। इंडियन आइडल का यह सीजन 15 आ रहा है, जिसमें हाल ही में होली एपिसोड में गेस्ट बनकर हेमा मालिनी पहुंची थी। मगर हेमा जी को स्क्रिप्ट के साथ देखकर लोग भड़क गए हैं। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, रियलिटी शो और रोने वाली इमोजी बनाई है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे पता था कि सभी रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतना विस्तृत होता है।’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज सब कुछ मिल गया।’, तो किसी ने लिखा, ‘मैं उन्हें तब देखना शुरू करूंगा जब वे उन्हें केवल रियलिटी शो के बजाय “रियलिटी में स्क्रिप्टेड शो” कहना शुरू करेंगे।’ एक और यूजर ने गुस्सा करते हुए लिखा, ‘नकलीपन अपने चरम पर है। सोनू निगम, सुनिधि चौहान पहले ही रियलिटी शो में इन झूठी चीजों को उजागर कर चुके हैं।’ एक और यूजर ने कहा, ‘आजतक सिर्फ उन पर शक है… लो आज सबूत भी मिल गया… अमित कुमार सही थे… इसलिए मैं सिर्फ इंडियन आइडल ये समान शो सिर्फ गाने सुनने के लिए देखता हूं..’ एक यूजर ने लिखा,’यह बहुत शर्मनाक है।’
कौन जज कर रहा है शो
सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शोज में सबसे पॉपुलर शो इंडियन आइडल है, जो पिछले 15 साल से लोगों के साथ बना हुआ है। हर सीजन में दूर-दूर से कंटेस्टेंट इंडियन आइडल में हिस्सा लेने आते हैं। इंडियन आइडल के सीजन 15 को सिंगर श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं। शो में कुछ स्पेशल एपिसोड्स में सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आते हैं।
यह भी पढ़ें: 4 शादी वाले बयान पर ट्रोल हो रहे पाकिस्तानी एक्टर कौन? इन पाक ड्रामा में आ चुके हैं नजर