Pawandeep Rajan Accident: टेलीविजन का पॉपुलर सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन का हाल ही में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे, लेकिन सिंगर की टीम ने एक बयान जारी कर उनका हेल्थ अपडेट दिया था। अब सोशल मीडिया पर सिंगर की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो ICU में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि वायरल फोटो में सिंगर पवनदीप राजन किस हाल में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kantara 2 के सेट पर दर्दनाक हादसा, जूनियर आर्टिस्ट की गई जान
पवनदीप राजन की वायरल फोटो
पवनदीप राजन का 5 मई की सुबह 3 बजे एक्सीडेंट हुआ था और इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हुए थे। पवनदीप राजन का फिलहाल उनका नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां सर्जरी के बाद भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल बेड पर हैं और उनके साइड में उत्तराखंड से विधायक उमेश कुमार खड़े नजर आ रहे हैं।
विधायक ने की सिंगर से मुलाकात
दरअसल, सिंगर पवनदीप राजन से 7 मई, बुधवार को नोएडा के अस्पताल में उत्तराखंड के एमएलए उमेश कुमार ने मुलाकात की। वायरल फोटो में उमेश कुमार और सिंगर दोनों कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। सिंगर से मिलने के बाद MLA उमेश कुमार ने कहा, ‘पवन हमारा हीरो है, बाबा बद्री-केदार से प्रार्थना है कि वो जल्द स्वस्थ हों। उनके दो साथियों में से एक ठीक है जबकि दूसरे का एम्स में इलाज चल रहा है।’
उमेश कुमार ने दिया हेल्थ अपडेट
MLA उमेश कुमार ने पवनदीप राजन से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक और हमारे छोटे भाई पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सुनकर मन बहुत विचलित था। मैंने अपने सारे काम छोड़कर नोएडा पहुंचकर पवनदीप का हालचाल जाना। एक सर्जरी हो चुकी है और कुल चार सर्जरी होनी हैं, लेकिन राहत की बात है कि पवन अब खतरे से बाहर हैं।’
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर ट्वीट कर ट्रोल हुईं भोजपुरी सिंगर, जानें क्यों गुस्साए लोग?