Pakistani Content Ban: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी गंभीर हो गए हैं और पहलगाम अटैक के बाद इंडिया ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगा दिया था। मगर अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। नए आदेश के मुताबिक, सभी पाकिस्तानी कंटेंट पर पूरी तरह से भारत में बैन लगा दिया गया है। भारतीय सरकार ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म समेत सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी ड्रामा, वेब सीरीज, गाने और पॉडकास्ट हटाने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी जिंदगी का एक हिस्सा चला गया…’, दादी को याद कर इमोशनल हुए Arjun Kapoor
पाकिस्तान कंटेंट इंडिया में बैन
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नया आदेश आया है, जिसमें कहा गया है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तुरंत से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या और, जिनको पाकिस्तान में बनाया गया हो।’
In the interest of national security, all OTT platforms, media streaming platforms and intermediaries operating in India are advised to discontinue the web-series, films, songs, podcasts and other streaming media content, whether made available on a subscription based model or… pic.twitter.com/8yjP6ULNEU
— ANI (@ANI) May 8, 2025
OTT प्लेटफॉर्म्स से हटाए PAK कंटेंट
इसके अलावा पाकिस्तानी से आने वाले कंटेंट को लेकर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म को ऑर्डर दिए गए हैं, ‘पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान से आने वाली सभी कंटेंट को हटाने का आदेश दिया गया है।’ पाकिस्तान को भारत सरकार के इस फैसले से तगड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि भारत में पाकिस्तान कंटेंट पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: Hania Aamir की इस टीवी एक्ट्रेस ने उड़ाई धज्जियां, सजल-माहिरा को भी नहीं बख्शा