Netflix Bollywood Popular Movies and Web Series in Pakistan: नेटफ्लिक्स की टॉप 10 मोस्ट वॉच लिस्ट जारी हो चुकी है। पाकिस्तान में 10 जून से 16 जून तक जिन फिल्मों और वेब सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया उनमें भारतीय फिल्में और हिंदी वेब सीरीज सहित चैट शो भी शामिल हैं। आइए जानते हैं, इस हफ्ते पाकिस्तान में कौन सी हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज को टॉप 10 में जगह मिली।
पाकिस्तान में देखी गईं हिंदी फिल्में
10 जून से 16 जून तक नेटफ्लिक्स पर देखी गई फिल्मों और वेब सीरीज में शामिल हैं –
- ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म दूसरे हफ्ते भी इस सूची में शामिल हुई है और पहले नंबर पर सबसे ज्यादा इसे देखा गया।
- एक बार फिर करीना, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू इस सूची में तीसरे नंबर पर शामिल है। फिल्म कि पिछले तार हफ्तों से इस लिस्ट में बरकरार है।
आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म लापता लेडीज पिछले आठ हफ्तों से इस सूची में शामिल है और इस बार इस सूची में ये चौथे नंबर पर है। - अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान पिछले 7 हफ्तों से इस सूची में शामिल है और इस बार ये फिल्म छठें नंबर पर मौजूद है।
पाकिस्तान में ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सीरीज वेब सीरीज को भी इस हफ्ते खूब देखा गया। संजय लीला भंसाली की ये सीरीज चौथे नंबर वन सबसे ज्यादा देखी गई है। इतनी ही नहीं, ये वेब सीरीज पिछले 7 हफ्तों से टॉप 10 में शामिल हैं। - कपिल शर्मा का टॉक शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ बी पाकिस्तान में पिछले 12 हफ्तों से खूब देखा जा रहा है।
अन्य फिल्में और वेब सीरीज
पाकिस्तान में अन्य भाषाओं की फिल्में सबसे ज्यादा देखी गईं, उनमें शामिल हैं –
- अंडर पेरिस
- सेफ हाउस
- फोकस
- जैक रीचर: नेवर गो बैक
- गॉडजिला माइनस वन
- पुस इन बूट्स: द लास्ट विश
इस लिस्ट में जो वेब सीरीज देखी गईं, उनमें शामिल हैं –
- हायरार्की
- ब्रिजर्टन: सीजन 3
- स्वीट टूथ: सीजन 3
- माई डेमन
- राइजिंग वॉयस: सीजन 1
- स्वीट टूथ: सीजन 1
- गीक गर्ल: सीजन 1
- डेमन स्लेयर: किमेट्सु नो याइबा: हशीरा ट्रेनिंग आर्क
ये भी पढ़ें: कल्कि 2898 एडी’ एडवांस बुकिंग हुई शुरू, जानें, मेकर्स ने बुकिंग पहले ही दिन की कितनी कमाई!