Monday, 3 February, 2025

---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2: Rubina-Rahul ने कंटेस्टेंट्स के छुड़ाए छक्के, Raosahab को भी किया फेल

Laughter Chefs 2: 'लाफ्टर शेफ' के दूसरे सीजन में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की जोड़ी ने कमाल दिखा दिया है। अपनी कुकिंग स्किल्स से दोनों ने कंटेस्टेंट्स के छक्के छुड़ा दिए हैं।

Laughter Chefs 2:लाफ्टर शेफ‘ का दूसरा सीजन इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इस सीजन में नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। जहां पहले एपिसोड में एल्विश यादव ने अपनी कुकिंग स्किल्स से कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ दिया। वहीं बीते वीकेंड के एपिसोड में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक ने सभी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए। उनकी कुकिंग स्किल्स देखकर हर कोई हैरान रह गया। दोनों ने स्टार्स जीतकर साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर क्या-कुछ देखने को मिला।

दुश्मन बने पार्टनर

शो में इस बार जहां कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ नए खिलाड़ियों ने भी दस्तक दी है। ‘बिग बॉस 14’ में दुश्मन बनकर एक-दूसरे को खरी-खरी सुनाने वाले दोनों टॉप कंटेस्टेंट्स लाफ्टर शेफ में एक साथ कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। जी हां हम रुबीना और राहुल की ही बात कर रहे हैं। शो में उनकी नोक-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Priyanka Chopra के भाई सिद्धार्थ? जिनकी शादी की रस्में निभाने भारत आईं एक्ट्रेस

कुकिंग स्किल दिखा जीते स्टार

वहीं दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। जहां रुबीना, राहुल को फटकार लगाते दिखती हैं तो वहीं राहुल मजाकिया अंदाज में अपना दुख बाकि कंटेस्टेंट्स से शेयर करते नजर आते हैं। पहले एपिसोड में फुस्स निकलने के बाद दोनों ने बीते वीकेंड कमबैक किया और अपनी कुकिंग स्किल दिखा दो स्टार अपने नाम कर लिए।

एल्विश-अब्दु को छोड़ा पीछे

बता दें पहले एपिसोड में ‘राव साहब’ यानी एल्विश यादव काफी अच्छी कुकिंग करते नजर आए थे। एल्विश के साथ ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट रह चुके अब्दु रोजिक भी कुकिंग करते नजर आए। इस जोड़ी ने पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया था। वहीं अब राहुल और रुबीना के कमबैक ने एल्विश और अब्दु को भी पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: संडे को Deva ने लगाई छलांग, जानें कैसा रहा Sky Force का हाल?

First published on: Feb 03, 2025 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.