मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत की जांच रिपोर्ट तय समय पर कोर्ट में पेश नहीं की। ये रिपोर्ट 9 मई तक जमा करनी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक ऐसा नहीं किया।
क्या है मामला?
ये मामला एक वेब सीरीज से जुड़ा है, जिसमें एकता कपूर पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सैनिकों का अपमान किया है। फरवरी में बांद्रा की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खार पुलिस को इस शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत जांच करनी है, जिसमें मजिस्ट्रेट खुद या पुलिस से शिकायत की शुरुआती जांच करवा सकता है।
किसने की शिकायत?
शिकायत यूट्यूबर विकास पाठक ने की है, जिन्हें लोग ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने सिर्फ एकता कपूर ही नहीं बल्कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTBalaji और उनके माता-पिता शोभा कपूर और जीतेंद्र कपूर को भी शिकायत में शामिल किया है।
शिकायत में बताया गया है कि ALTBalaji पर रिलीज एक वेब सीरीज के एक एपिसोड में एक फौजी को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। विकास ने दावा किया कि उन्हें ये एपिसोड मई 2020 में देखने को मिला। शिकायत में कहा गया है कि इस एपिसोड में भारतीय सेना की वर्दी और राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया, जिससे देश की गरिमा को ठेस पहुंची है।