Iconic Gold Awards 2024: बीते दिनों फिल्मफेयर अवार्ड Filmfare Award) का आयोजन किया गया था। इस अवार्ड फंक्शन में आलिया भट्ट से लेकर विक्रांत मैसी तक ने अवार्ड अपने नाम किए। अब बीते दिन यानी 1 फरवरी को आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 (Iconic Gold Awards 2024) का आयोजन किया गया। ये अवार्ड शो मुंबई में हुआ जिसमें फिल्म जगत के तमाम लोगों ने पार्टिसिपेट किया। शो का आगाज हो चुका है तो अब जान लेते हैं की रेड कार्पेट पर कौन-कौन अपना जलवा बिखेरने के लिए पहुंचे। साथ ही किसे कौन सी कैटेगरी का अवार्ड मिला।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस का किंग खान संग डेब्यू भी नहीं बचा पाया करियर
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का रहा जलवा (Iconic Gold Awards 2024)
1 फरवरी को आयोजित आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 में छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के लोगों का जलवा रहा। पता हो कि बीते कुछ सालों से ये अवार्ड शो मुंबई में ही हो रहा है। अवार्ड शो में टीवी कलाकारों से लेकर बड़े पर्दे के सेलेब्स भी ने शिरकत की।
अवार्ड शो में रूपाली गांगुली, हिना खान, सुष्मिता सेन, कृतिका कामरा, कार्तिक आर्यन, स्टेबिन बेन, मोहित मलिक समेत कई अन्य फेमस सेलेब्स ने हिस्सा लिया। सभी एक से बढ़कर एक स्टाइल कैरी किए हुए थे जो इस शाम को और भी ज्यादा हसीन बना रहा था।
एक नजर विनर्स की लिस्ट पर (Iconic Gold Awards 2024)
बता दें कि अभी तक आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 विनर्स की कंप्लीट लिस्ट नहीं आई है। हां जो आ गई है वो हम आपको बता देते हैं।
आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट (Iconic Gold Awards 2024)
पॉ ब्रेकिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर- हिना खान
बेस्ट एक्टर (वेब)- अविनाश तिवारी (बंबई मेरी जान)
बेस्ट टीवी एक्टर- मोहित मलिक (बातें कुछ अनकही सी)
बेस्ट टीवी एक्ट्रेस- रुपाली गांगुली (अनुपमा)
बेस्ट फिल्म- सत्य प्रेम की कथा
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- कार्तिक आर्यन (सत्य प्रेम की कथा)
(लिस्ट को अपडेट किया जाएगा)