Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Hrithik Roshan का बेटा Ridhaan इंटरनेट पर ट्रेंड क्यों? किस एक्टर से हो रही तुलना

Hrithik Roshan Son: ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन की सोशल मीडिया पर चर्चा तेजी से चल रही है। इनको लोग हॉलीवुड के फेमस एक्टर टिमोथी चालमेट की तुलना कर रहे हैं। आइए जानते हैं किससे कर रहे तुलना...

Hrithik Roshan Son
Hrithik Roshan Son

Hrithik Roshan Son: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का कौन ही दिवाना नहीं है। उनकी पर्सनालिटी को कई लोग फॉलो करते हैं और एक्टर के जैसा बनना चाहते हैं। लेकिन इस बार जब उनका बेटे ने पब्लिक अपियरेंस की तो लोगों की निगाहें खुल गई। ऋतिक के बेटे ऋदान रोशन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी और कई फैंस ने तो उनके अट्रैक्टिव लुक और पर्सनालिटी को देखते हुए उन्हें हॉलीवुड एक्टर टिमोथी चालमेट से तुलना करने लगे।

ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन पर लोगों की टिकी निगाहें

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को उनकी ग्रीक गॉड जैसी पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है। लोग उनकी एक्टिंग और पर्सनालिटी के दिवाने हैं। 51 साल की उम्र में भी उनका लुक और फिटनेस किसी भी यूथ को टक्कर दे सकती है। लेकिन हाल ही में हुई एक पार्टी में ऋतिक से ज्यादा उनके बेटे ऋदान रोशन ने सुर्खियां बटोरीं हैं। ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन, चाचा राजेश रोशन और परिवार के बाकी के लोग सोमवार की शाम को सक्सेस पार्टी में शामिल होते हुए देखा गया। ये सक्सेस पार्टी नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज के जश्न में मनाया गया। इस दौरान ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी उनके साथ दिखीं। लेकिन जिस शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वह थे ऋतिक के छोटे बेटे ऋदान रोशन थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टिमोथी चालमेट से तुलना

ऋदान रोशन अपने स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस ने उनकी तुलना फ्रांसीसी-अमेरिकी एक्टर टिमोथी चालमेट से करनी शुरू कर दी है। बता दें कि चालमेट को ड्यून, ‘कॉल मी बाय योर नेम’, ‘वोंका’ जैसी फेमस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ऋदान टिमोथी की तरह दिखते हैं।

यह भी पढ़ें:  Isha Malviya से ब्रेकअप के बाद कैसी वाइफ चाहते हैं Abhishek Kumar, Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट ने किया रिवील

ऋतिक और सुजैन का रिलेशन

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी। लेकिन साल 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, दोनों अभी भी दोस्त बने हुए हैं और अपने बेटों की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं। ऋतिक इस समय सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों के पार्टनर्स भी उनके बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: फिल्म ने कमाए 1900 करोड़ रुपये, साल 2025 की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

 

First published on: Feb 18, 2025 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.