How was Akshaye Khanna cast in Dhurandhar? फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद हर तरफ अक्षय खन्ना छाए हुए हैं. उनके किरदार रहमान डकैत की खूब चर्चा हो रही है. दर्शक अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस पर फिदा हो गए हैं तो वहीं उनके FA9LA डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वैसे तो फिल्म में रणवीर सिंह लीड हीरो के तौर पर शामिल हैं, लेकिन सारी लाइमलाइट अकेले अक्षय खन्ना लूट ले गए हैं. रणवीर सिंह से ज्यादा इंटरनेट पर अक्षय खन्ना की चर्चा हो रही है. इसी बीच कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि धुरंधर में अक्षय खन्ना को कैसे कास्ट किया गया. उन्होंने अक्षय खन्ना की खूब तारीफ भी की.
फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद अक्षय खन्ना को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं. इसी कड़ी फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी उनकी तारीफ की है. मुकेश कहते हैं कि वह बाप है. आखिरकार उन्होंने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है. जब से फिल्म रिलीज हुई है सोशल मीडिया अक्षय खन्ना का हो गया है. जहां भी आप जाते हैं फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स आप उन्हें अपनी टाइमलाइन पर देखते हैं. लोग उनकी एंट्री और जैसे उन्होंने परफॉर्मेंस दी उसकी बात कर रहे हैं. इसी बस्तचीत के दौरान मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इतनी चर्चा में रहने के बाद भी वह कैसे जमीन से जुड़े हुए हैं. वो हमेशा अपने काम में फोकस रखते हैं.
इस तरह हुई अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ में कास्टिंग
वहीं इस फिल्म में रहमान डकैत के रोल के लिए अक्षय खन्ना को चुनने पर मुकेश छाबड़ा ने कहा, ‘हमने कई सारे नाम इस रोल के लिए चुने थे और फिर हमने कुछ शॉर्टलिस्ट किए और फिर हम उनके नाम पर आके टिके. वो फिर नरेशन में आए और वो अकेले आए ये सबसे खूबसूरत बात है. जब नरेशन खत्म हुआ तो उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, बहुत पसंद आया, मजा आ गया यार.’
आज धुरंधर अपने रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. फिल्म की कहानी और कास्ट ने हर किसी के दिल पर कब्जा कर लिया है. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.