Shah Rukh Khan and Aryan Khan React on Samay Raina T-shirt: डांसर से होस्ट और होस्ट से एक्टर बने राघव जुयाल इन दिनों ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं. जब से ये सीरीज रिलीज हुई है तब से ही राघव जुयाल अलग-अलग इंटरव्यू और पॉडकास्ट में जा रहे हैं और एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सीरीज के प्रीमियर पर समय रैना की ‘Say No to Cruise’ टी-शर्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इसमें उन्होंने बताया कि आखिर समय में रैना की टी-शर्ट पर शाहरुख खान और आर्यन खान का क्या रिएक्शन था?
समय रैना की टी-शर्ट पर आर्यन का रिएक्शन
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में गए राघव जुयाल ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में समय रैना द्वारा ‘से नो टू क्रूज’ वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचने वाले किस्से पर खुलकर बात की और बताया कि शाहरुख खान और आर्यन खान को ये सब कैसा लगा? राघव जुयाल ने कहा कि समय वहां वो टी-शर्ट पहनकर पहुंचा. वहां सभी उसे देखकर हंस रहे थे और आर्यन हंस रहा था. हर तरफ हंसी गूंज रही थी. ये काम सिर्फ वहीं (समय) कर सकता है, क्योंकि हम चाह कर भी नहीं कर सकते.
Raghav talking about Samay Raina's Say no to cruise T-shirt.😄 pic.twitter.com/PQuUbw06WT
— Gopal 👑 (@HiGopalHere) October 6, 2025
यह भी पढ़ें: दीपिका पदुकोण को तृप्ति डिमरी ने किया सपोर्ट, संदीप रेड्डी वांगा की Spirit विवाद पर सामने आया ओपिनियन
टी-शर्ट पर कैसा था शाहरुख का रिएक्शन?
समय रैना की टी-शर्ट पर शाहरुख के रिएक्शन के बारे में बताते हुए राघव जुयाल ने कहा कि उनका इस पर कोई रिएक्शन नहीं था. हम सभी उनके लिए उनके बच्चे की तरह हैं. वो हर किसी को अपने बेटे की तरह ही मानते हैं और उनसे प्यार करते हैं. इसके साथ ही राघव ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर की कई बातें शेयर की.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 5 दिन में तोड़े 7 सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड, लिस्ट में 3 ब्लॉकबस्टर शामिल
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मालूम हो कि समय रैना के इस आउटफिट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. उनकी इस टी-शर्ट की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस दौरान एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान…ये समय अलग पैदा हुआ है. इस बारे में किसने सोचा होगा? मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं’.