Jitendra Kumar in Panchayat: ‘पंचायत’ से सचिव जी बनकर फेमस हुए जितेंद्र कुमार इन दिनों छाए हुए हैं। IIFA 2025 में सीरीज ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं एक्टर ने बेस्ट परफॉर्मेंस लीड रोल का किरदार भी अपने नाम किया। एक्टर ने अब रिवील किया है कि गांव से कोई नाता ना होने के बाद भी उन्होंने फुलेरा के सचिव जी का किरदार कैसे निभाया? आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: ‘मुझे यकीन नहीं था कि…’, Fardeen Khan ने फिल्मों से दूर रहने पर IIFA 2025 में तोड़ी चुप्पी
सीरीज ने जीते 4 अवॉर्ड्स
प्राइम वीडियो की ये सीरीज IIFA में एक बड़ी विजेता साबित हुई। इस सीरीज ने चार अवॉर्ड अपने नाम किए। जहां सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला तो वहीं इसने परफॉरमेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल), बेस्ट डायरेक्शन और परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (मेल) अवॉर्ड भी अपने नाम किए।
गांव के कल्चर के बारे में सीखा
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र कुमार ने IIFA में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इस किरदार को कैसे निभाया? उन्होंने बताया, ‘मैं बिल्कुल भी गांव के बारे में नहीं जानते था और ना ही वहां के कल्चर के बारे में जानता था, लेकिन किरदार निभाने के लिए मैंने वो सब सीखा और गांव के बारे में अच्छे से जाना। मैं अपने किरदार के लिए गांव के लोगों से घंटों तक बातें करता था। इसके बाद जो भी सीखा वो मैंने स्क्रीन पर उतारा जो लोगों को काफी पसंद भी आया।’
किरदार के लिए की रिसर्च
साथ ही उन्होंने कहा, ‘सचिव जी का किरदार निभाने के लिए मैं रियल बने रहने की कोशिश करता था। जितना नेचुरल रहेंगे उतना ही किरदार खिलकर आता है। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा चैलेंज था। हम शूटिंग के दौरान रिसर्च करते थे और उस रिसर्च को अपने किरदार पर अप्लाई करने की कोशिश करते थे। पहला सीजन हिट होने के बाद मेरे ऊपर बहुत प्रेशर था कि मैं बाकी सीजन्स में भी वही किरदार लोगों तक पहुंचा सकूं। जो मैंने काफी हद तक कोशिश भी की है।’
यह भी पढ़ें: Be Happy में आराध्या ने कैसे की Abhishek Bachchan की हेल्प? एक्टर ने किया रिवील