TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Akshay Kumar की ‘Housefull 5’ हुई OTT पर रिलीज, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं फिल्म?

'हाउसफुल 5' अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट की है। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। आइए आपको बताते हैं फिल्म कहां और कैसे देख सकते हैं?

Photo Credit- Social Media

फिल्म हाउसफुल 5, जिसे तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, अब आज यानी 18 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। इस कॉमेडी एंटरटेनर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पहले 6 जून को दो पार्ट्स, हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B के नाम से सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब दोनों ही वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं, जिससे दर्शक इन्हें घर बैठे आसानी से देख सकते हैं और हंसी से भरपूर मनोरंजन का मजा ले सकते हैं।

कहां और कैसे देख सकते हैं ‘Housefull 5’ ?

हाउसफुल 5 अब प्राइम वीडियो पर एक दिलचस्प ऑफर के साथ स्ट्रीम हो रही है। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसे दो अलग-अलग संस्करणों में दिखाया गया था, हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B, जिनमें अलग-अलग हत्यारे और अंत थे। थिएटर के हिसाब से दर्शकों को अलग वर्जन देखने को मिला। अब ये दोनों वर्जन प्राइम वीडियो पर 349 रुपए के किराए पर उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप दोनों देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको 698 रुपए खर्च करने होंगे। अभी यह बताई नहीं गई है कि फिल्म प्राइम वीडियो पर कब फ्री में आएगी।

फिल्म की कहानी

फिल्म एक क्रूज जहाज पर आधारित है, जहां तीन धोखेबाज जॉली (अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख) एक अरबपति की संपत्ति के वारिस बनकर आते हैं। उनकी जिंदगी तब उलझ जाती है जब वे एक खतरनाक हत्या रहस्य में फंस जाते हैं। फिल्म में नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिज़ और सौंदर्या शर्मा ने उनके साथियों की भूमिका निभाई है।

इसके अलावा, फिल्म में कई बड़े सितारे जैसे संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और अन्य भी नजर आते हैं। कमाई की बात करें तो, फिल्म ने भारत में 183.3 करोड़ और पूरी दुनिया में 288.58 करोड़ की शानदार कमाई की है। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।

ये भी पढ़ें- ‘Saiyaara’ Review: मोहित सूरी की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता यंग ऑडियंस का दिल, जानिए कैसी है फिल्म?

First published on: Jul 18, 2025 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.