Wednesday, 27 November, 2024

---विज्ञापन---

Housefull 5 में लगा सितारों का मेला, 18 स्टार्स जमाएंगे रंग, 8 हीरो 5 हीरोइन कौन?

Housefull 5 Full Cast: साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस बार फिल्म में पूरे 18 एक्टर्स को कास्ट किया गया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए हैं।

houseful 5
houseful 5

Housefull 5 Full Cast: बॉलीवुड की कुछ फिल्मों का लोगों को हमेशा इंतजार रहता है और लोग उनके सीक्वल का भी इंतजार करते हैं। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी भी लोगों को बहुत पसंद है और उनको लोग देखना भी पसंद करते हैं। हाउसफुल के अब तक 4 पार्ट्स आ चुके हैं और अब लोग फिल्म के पांचवे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ मिलकर कुल 18 सेलेब्स फिल्म में मस्ती का तड़का लगाने वाले हैं।

हाउसफुल 5 के हीरो-हीरोइन

साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है। हाउसफुल में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े और फरदीन खान अहम रोल में हैं। इनके अलावा सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगद सिंह और सौंदर्या फिल्म की हीरोइनें हैं।

हाउसफुल की स्टारकास्ट

साजिद नाडियाडवाला ने हीरो और हीरोइनों के अलावा फिल्म में बाकी स्टार्स से भी पर्दा उठा दिया है। मूवी में अपने दौर के मशहूर विलेन रंजीत भी फिल्म में फिर से दिखाई देने वाले हैं। इनके अलावा चंकी पांडे, जॉनी लीवर हाउसफुल 5 का हिस्सा हैं। मगर हाउसफुल में निकेतन धीर और नाना पाटेकर पहली बार इस फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं। अब देखना होगा कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट बॉक्स ऑफिस पर क्या जादू चलाती है।

यूजर्स दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन

हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट से पर्दा उठ गया है और फिल्म कास्ट को देखने के बाद यूजर्स अपने रिएक्शन देने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हम साथ-साथ हैं और हम आप के हैं कौन में भी इतने लोग नहीं थे।’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘हाउस कुछ ज्यादा ही फुल हो गया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसके जिला घोषित क्यों नहीं कर देते।’ चौथे ने बोला, ‘अगली बड़ी फ्लॉप।’ एक यूजर ने बोला, ‘एक और फ्लॉप मजाक गलत कास्टिंग।’ तो एक और यूजर ने लिखा, ‘यह हीरो है या पूरा गांव।’ एक शख्स ने लिखा, ‘फिल्म का निर्माण ‘बॉलीवुड बेरोजगार योजना’ के तहत किया गया है।’ एक ने तो लिखा, ‘बेरोजगारों की भर्ती।’

यह भी पढ़ें: Netflix पर Sobhita Dhulipala की वेडिंग फिल्म से पहले देख डालें ये 5 फिल्में-सीरीज

First published on: Nov 27, 2024 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.