Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Netflix पर Sobhita Dhulipala की वेडिंग फिल्म से पहले देख डालें ये 5 फिल्में-सीरीज

Sobhita Dhulipala OTT Movies: लेडी सुपरस्टार नयनतारा के बाद अब नेटफ्लिक्स पर नागा चैतन्य और शोभिता की वेडिंग फिल्म फैंस को देखने को मिलने वाली है। मगर उससे पहले आप ओटीटी पर मौजूद शोभिता धुलिपाला की 5 फिल्में और सीरीज देख सकते हैं।

sobhita dhulipala
sobhita dhulipala

Sobhita Dhulipala OTT Movies-Series: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के घर की बहू बनने वाली शोभिता धुलिपाला एक शानदार एक्ट्रेस हैं। शोभिता धुलिपाला और एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और खबरें है कि वो 4 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं। कपल की शादी का कार्ड भी लीक हो चुका है और अब इस कपल की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि कपल शादी पर एक वेडिंग फिल्म बनने वाली है, जिसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं।

नेटफ्लिक्स पर आएगी शोभिता की वेडिंग फिल्म

लेडी सुपरस्टार नयनतारा के बाद अब नेटफ्लिक्स पर नागा चैतन्य और शोभिता की वेडिंग फिल्म फैंस को देखने को मिलने वाली है। मगर उससे पहले आप ओटीटी पर मौजूद शोभिता धुलिपाला की 5 फिल्में और सीरीज देख सकते हैं, जिनमें उन्होंने बेहतरीन काम किया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ में खरीद लिए हैं।’

शोभिता धुलिपाला की 5 फिल्में-सीरीज (Sobhita Dhulipala OTT Movies-Series)

‘मेड इन हैवेन’

शोभता धुलिपाला स्टारर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, इसी सीरीज से एक्ट्रेस को फेम मिला था। इस सीरीज में उनके अलावा अर्जुन माथुर, शिवानी रघुवंशी, जिम शर्ब जैसे स्टार्स लीड रोल में है। इस सीरीज को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

‘रमन राघव 2.0’

फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में शोभिता धुलिपाला ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल भी हैं और मूवी में सीरियल किलर और एक पुलिस अफसर पर आधारित है, जिसमें काफी सारे ट्विस्ट हैं। इस मूवी  को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Prince Narula संग अनबन की खबरों के बीच Yuvika का नया पोस्ट, किया बड़ा इशारा

‘बार्ड ऑफ ब्लड’

साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’  में शोभिता धूलिपाला का बोल्ड अवतार फैंस को देखने को मिला था। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी, साहिबा बाली भी नजर आए थे। इस फिल्म में शोभिता ने इस कदर बोल्ड सीन दिए हैं, जिन्हें आप अकेले में ही देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज मौजूद है, जिसे आप उनकी वेडिंग फिल्म से पहले देख सकते हैं।

‘द नाइट मैनेजर’

डिज्नी हॉट स्टार पर मौजूद वेब सीरीज ‘द नाइट मैसेनजर’ में भी शोभिता धुलिपाला की एक्टिंग लाजवाब है और उनके इंटीमेट सीन्स भी आपको मूवी में देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में शोभिता के अलावा अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में हैं।

‘पोन्नियिन सेलवन’

ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर पोन्नियन सेलवन 2 में भी शोभिता धुलिपाला भी खास रोल में थीं। इस फिल्म को डायरेक्टर मणिरत्नम ने बनाया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जहां इसके दोनों पार्ट्स मौजूद है।

यह भी पढ़ें: 7 स्टारकिड्स जिनके डेब्यू से ही हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस, पैरेंट्स भी हो जाएंगे फेल

 

First published on: Nov 26, 2024 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.