Wednesday, 5 February, 2025

---विज्ञापन---

Hotstar की इन 5 वेब सीरीज में हैं अनलिमिटेड इंटीमेट सीन, जिनमें हुई अश्लीलता की हदें पार; ट्रेलर देख वॉल्यूम कर लेंगे कम

Hotstar Adult Web Series: हॉटस्टार पर एडल्ट कंटेंट की कोई कमी नहीं है, अगर आप हॉरर वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं तो एडल्ट और बोल्ड वेब सीरीज देख मन बदल सकते हैं, आइए हम आपको कुछ ऐसी ही बोल्ड वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो हॉटस्टार पर मौजूद है...

Hotstar Adult Web Series
इमेज क्रेडिट: Google

Hotstar Adult Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज सभी के सिर चढ़ रहा है। अब लोग सिनेमाघरों में जाने के बजाए घर पर रहकर ओटीटी पर ही मूवी और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अब हो भी क्यों ना क्योंकि ओटीटी पर न तो जॉनर की कमी है और न ही कंटेंट की। बोल्ड से लेकर रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन के साथ हॉरर फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है।

इन सीरीज के ट्रेलर ही इतने हॉट हैं तो आप ये सोच लो कि सीरीज कैसी होगी। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से देख लेते हैं इन वेब सीरीज के बारे में ताकि कभी आप फैमिली के साथ तेज आवाज में इन सीरीज को न देख लें, वरना हो सकता है कि आपको शर्मिंदगी हो…

1. Pam and Tommy

पाम एंड टॉमी एक बायोपिक पर आधारित सीरीज है जो पामेला एंडरसन और टॉमी ली से जुड़े एक सेक्स टेप के रिलीज़ होने की सच्ची कहानी पर आधारित है। यह सीरीज उन घटनाओं पर केंद्रित है जिसके कारण टेप का निर्माण हुआ। ऐसे में पूरी सीरीज में इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है।

2.  Out Of Love

पूरब कोहली और रसिका दुगल की सुपर बोल्ड वेब सीरीज आउट ऑफ लव में भी इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है। कहानी एक मैरिड कपल की है जिसमें वो दिखाते हैं तो हैं कि वो बहुत खुश हैं लेकिन असलियत इसके बिल्कुल विपरीत है। दरअसल उनका बाहर अफेयर चलता है।

3. Aarya

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या में भी इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है। आर्या के ससुर का रोल निभाने वाले एक्टर ने इस सीरीज में इंटीमेट सीन की भरमार है, वहीं आर्या का बेटा भी इस काम में आगे रहा। पूरी सीरीज में एक नहीं बल्कि कई सीन हैं, ऐसे में परिवार के साथ देखने से पहले जरा सोच लें।

4. Tell Me Lies

अगर आप कुछ बोल्ड सीरीज देखने के विचार में हैं तो हॉटस्टार पर मौजूद टेल मी लाइज देख सकते हैं। ये एक बोल्ड वेब सीरीज़ है जो लूसी अलब्राइट नाम के कॉलेज स्टुडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। पूरी सीरीज में बोल्ड सीन की इतनी भरमार है कि देखने से पहले टीवी का वॉल्यूम कम कर लें।

5. Only Murders in the Building

अब एक ऐसी वेब सीरीज की बात करते हैं जो एक हॉरर और रहस्य से भरी सीरीज है। इसमें बोल्ड सीन की कोई लिमिट ही नहीं है। आप इस सीरीज को देखने से पहले हेडफोन को जरूर लगा लें,

वरना हो सकता है कि आपको सभी के सामने शर्मिंदा होना पड़े।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर का चुराया दिल; बिना पर्दे के खुल्लम खुल्ला ब्रेस्ट फीडिंग करवाना पड़ा भारी,

First published on: Jul 30, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.