---विज्ञापन---

Chhori 2 Trailer: ‘छोरी’ को बचाने के चक्कर में तिलिस्मी ताकतों से लड़ीं मां, ‘स्त्री’ को दे डाली टक्कर?

नुसरत भरुचा की हॉरर मूवी छोरी 2 का ट्रेलर आउट हो चुका है। इस हॉरर सीक्वेंस में सोहा अली खान की एंट्री ने सबको चौंका दिया है।

Chhori 2 Trailer: नुसरत भरुचा की मोस्ट अवेटिड फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर आउट हो गया है। इस हॉरर सीक्वल में सोहा अली खान की एंट्री ने सबको चौंका दिया है। मेकर्स ने 2 मिनट 16 सेकेंड के इस ट्रेलर में ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ट्रेलर में तिलिस्मी ताकतों के खिलाफ नुसरत भरुचा की लड़ाई देखने में काफी दिलचस्प लग रही है। ट्रेलर में नुसरत और सोहा के किरदारों को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं इस मूवी को आप किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?

यह भी पढ़ें: क्या रियलिटी शो होते हैं ‘स्क्रिप्टेड’? टेरेंस लुईस ने किए चौंकाने वाले दावे

कहां और कब हो रही मूवी रिलीज?

नुसरत भरुचा की छोरी के सीक्वल का हर किसी को इंतजार है। जब से मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट की थी तभी से मूवी को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। मेकर्स ने अब ट्रेलर जारी कर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है। वहीं मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। नुसरत और सोहा अली खान की ये मूवी प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

ट्रेलर में दिखी मां की ताकत

इस सीक्वल में सोहा अली खान की एंट्री ने सबको चौंका दिया है। ट्रेलर में उनके खौफनाक किरदार ने खतरा और खौफ दोनों बढ़ा दिया है। ट्रेलर में वो नुसरत और उनकी बेटी पर अपनी तिलिस्मी ताकतों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। वहीं नुसरत अपनी बेटी के लिए इन ताकतों से भी बखूबी लड़ती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि मां की ताकत इन तिलिस्मी ताकतों पर भी भारी हैं।

किसने किया डायरेक्ट

इस हॉरर फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन ने प्रोड्यूस किया है। इसका ट्रेलर आपको फिर से भूतिया कहानी में ले जाएगा। मूवी की कास्ट की बात करें तो नुसरत भरुचा और सोहा अली खान के साथ-साथ मूवी में सौरभ गोयल और पल्लवी पाटिल भी अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कोई मुझे ट्रॉफी नहीं…’ सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली किस पर हुईं आग बबूला?

First published on: Apr 03, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.