Kris Jenner suffered ovarian cancer: ‘द कार्दशियन’ के लेटेस्ट एपिसोड में कई ऐसी बातों का खुलासा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। मशहूर अमेरिकन निर्माता और लेखक क्रिस जेनर अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात करती हुई नजर आई। हाल ही में इलाज के दौरान डॉक्टरों को कुछ ऐसी बातों का पता चला जिसने क्रिस जेनर को हैरान कर दिया। बढ़ते ट्यूमर की वजह से उन्हें ना केवल अंडाशय को हटाया पड़ा, बल्कि उन्हें अपना पूरा गर्भाशय भी निकलवाना पड़ा। आइए जानते है कौन है वो शख्स जिसने अपने खुलासे से सभी को किया हैरान।
क्रिस ने खुद बताई अपनी बीमारी
आपने एक अमेरिकी रियलिटी टेलीविजन सीजन द कार्दशियन के बारे में काफी सुना होगा। ये शो काफी ज्यादा फेमस है, शो को लोगों से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। हाल ही के इस एपिसोड में एक ऐसी हस्ती की झलक देखने को मिली, जिसने लोगों का सारा अटेंशन खींच लिया। हम बात कर रहे है मशहूर अमेरिकन निर्माता और लेखक क्रिस जेनर की। जिन्होंने शो में काफी हैरान कर देने वाले खुलासे किए। क्रिस ट्यूमर को लेकर खुलकर बात करती हुई दिखी कि कैसे ट्यूमर का पता चलने के बाद उन्हें अपने अंडाशय को हटाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी।
परिवार को लगा सदमा
चलिए विस्तार से क्रिस के इस पूरे वाक्य को जानते है जिसका जिक्र उन्होंने इस शो में किया। क्रिस ने कहा- जब मेरे परिवार वालों को मेरी बीमारी का पता चला तो इससे सबका दिल टूट गया। इस मुश्किल समय में मैंने अपने पुरिवार को रोता हुआ देखा पर एक आस थी कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। शो में क्रिस ने मातृत्व पर भी अपना दृष्टिकोण साझा किया और इसे अब तक का सबसे मुश्किल वक्त बताया।
क्रिस को कब पता चली बीमारी
68 वर्षीय शोबिज परिवार की मुखिया ने रियलिटी टीवी शो के आगामी एपिसोड के दौरान अपना बेटी काइली जेनर को अपने रोग के बारे में बताया। जब डॉक्टर ने चेकअप किया तो रिपोर्ट में एक सिस्ट और ट्यूमर जैसा कुछ पाया गया। इस खबर के सामने आने के बाद सभी को हैरान-परेशान कर दिया। हालांकि इससे ज्यादा क्रिस के स्वास्थ्य संबंधी के बारे में कोई और ज्यादा विशेष जानकारी नहीं दी गई है, जिससे कुछ ज्यादा पता चल सकें।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन? जिसने कमाई में सुपरस्टार्स को छोड़ा पीछे