Megalopolis Kissing Video: सेट पर अजीबोगरीब घटनाओं के किस्से तो आए दिन सामने आते ही है, मगर इस बार एक फिल्म डायरेक्टर ने चलती शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। सेट पर डायरेक्टर अचानक एक्ट्रेसेस के पास जाकर उनके चूमने लगता है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर लीक भी हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद वीडियो में दिखने वाली एक एक्ट्रेस ने इस चुप्पी तोड़ी दी है। आइए जानते है कि डायरेक्टर की उस हरकत पर एक्ट्रेस का क्या कहना है।
सेट लीक हुआ किसिंग वीडियो
यह घटना हॉलीवुड फिल्म ‘मेगालोपोलिस’ (Megalopolis Kissing Video) के सेट की है, जहां अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई हीरोइनों का चूमते हुए देखा जा सकता है, उनका वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है। उस क्लिप में देखा जा सकता है कि सब लोग डांस कर रहे हैं और पीछे कैमरे में भी लगे है, जिसमें शूटिंग जारी है, तभी मूवी डायरेक्टर वहां मौजूद एक ब्लैक कलर की ड्रेस में लड़की को गले लगाते हैं और फिर उसे किस करने लगते हैं।
A new video of Francis Ford Coppola grabbing and kissing female extras on the set of ‘MEGALOPOLIS’ has surfaced online.
He reportedly announced with a microphone to the entire set, “Sorry, if I come up to you and kiss you. Just know it’s solely for my pleasure.”
Another source… pic.twitter.com/ZVaLZNgyj6
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) July 26, 2024
यह भी पढ़ें: 30 सेकंड के लिपलॉक से लेकर कंबल के अंदर तक, Bigg Boss के ये ‘किस’ खूूब हुए वायरल
लड़की का रिएक्शन आया सामने
वायरल वीडियो में नजर आ रही महिलाओं में से एक लड़की लॉरेन पैगोन ने उस पर घटना पर चुप्पी तोड़ी है। मूवी ‘मेगालोपोलिस’ में कई सीन में एक्स्ट्रा कलाकार के रोल में दिखने वालीं लॉरेन पैगोन ने कहा, ‘ वो एक क्लब सीन के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान डांस कर रही थीं, तभी कोपोला फिल्म डायरेक्टर कथित तौर पर उसके पास आए, उसे अपनी तरफ खींचा और गले लगाया और फिर चूम लिया।’
एक्ट्रेस को हुआ अनकंफर्टेबल फील
लॉरेन पैगोन ने आगे कहा, मैं सदमे में थी, मुझे उम्मीद नहीं थी कि लो मुझे इस तरह से किस करेगा और गले (Megalopolis Kissing Video) लगाएगा। मैं शॉक्ड रह गई और मैं आपको बता सकती हूं कि वह दो बार मेरे पास आए थे। बता दें कि लॉरेन पैगोन ने पैरामाउंट+ के मेयर ऑफ किंग्सटाउन और एप्पल टीवी+ के सिटी ऑन फायर जैसे शो में काम किया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के बेटे का 13 साल छोटी एक्ट्रेस ने छीना दिल! विदेशी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा दिया था तलाक