Holi 2025 Evergreen Songs: होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्यार और अपनेपन का भी पर्व है। 14 मार्च को दुनियाभर में लोग होली मनाने वाले हैं। होली के लिए कुछ दिन पहले से ही लोग तैयारी करना शुरू हो जाते हैं। होली पर होल अबीर-गुलाल से तो खेलते ही हैं, लेकिन इसके साथ ही होली के स्पेशल गानें भी खूब सुनाई देते हैं। बॉलीवुड के कुछ एवरग्रीन गानों के बिना होली अधूरी है, जो पिछले कई साल से हर होली पर बजते आ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों के कुछ होली सॉन्ग्स तो ऐसे हैं, जिनको सुनते ही लोग अपने आप ही डांस करना शुरू कर देते हैं। चलिए आइए आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ सदाबहार होली गानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपनी प्ले लिस्ट में जरूर एड करें, वरना आपकी होली पार्टी बोरिंग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Sulagna Panigrahi Pregnancy: 36 की उम्र में मां बनने वाली हैं ये टीवी एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर दिखाया बेबी बंप
होली के 6 सदाबहार गानें-
‘अंग से अंग लगाना’
‘डर’ फिल्म में शाहरुख खान के किरण वाले डायलॉग के अलावा मूवी का होली सॉन्ग भी खूब पॉपुलर हुआ था। सनी देओल, जूही चावला स्टारर इस फिल्म में ‘अंग से अंग लगाना’ लगाना होली के मौके पर आता है, जिस पर खासतौर पर लोग अपने पार्टनर के साथ डांस करना पसंद करते हैं।
‘होली खेले रघुवीरा अवध में’
पिछले कई साल से अभिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म ‘बागवान’ का होली सॉन्ग ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ पर लोग दिल खोलकर नाचते आ रहे हैं। होली पार्टी में ‘रंग बरसे’ बजना लाजमी है, इस गाने को सुनते ही लोग खुद ही थिरकने लगते हैं। हेमा मालिनी और अभिताभ बच्चन ने इस गाने में बहुत धमाल मचाया है और इस गाने पर लोग भी काफी मस्ती करते हैं।
‘जोगी जी धीरे -धीरे’
43 साल पहले आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का होली सॉन्ग तो लोगों का मोस्ट फेवेरट है। जी हां, हम ‘जोगी जी धीरे-धीरे’ गाने की बात कर रहे हैं, जिस पर लड़का हो या लड़की सभी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं। इस गाने को आप अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें।
‘रंग बरसे’
अमिताभ बच्चन और रेखा का होली सॉन्ग ‘रंग बरसे’ सबका पसंदीदा गाना है, जो फिल्म सिलसिला का है। इस गाने में रेखा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री ने तो तहलका मचाया था। रेखा और बिग बी का इस गाने में शानदार डांस भी देखने को मिला था।
‘आज ना छोड़ेंगे’
राजेश खन्ना और आशा पारेख की फिल्म ‘कटी पतंग’ का गाना ‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली’ भी होली के लिए स्पेशल त्योहार है। इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है और लोग इस गाने पर होली के दिन खूब डांस करते हैं। इस गाने को भी आप अपनी होली की प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
‘होली के दिन’
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में होली का त्योहार दिखाया गया है, जिसमें ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ गाना आता है। यह गाना जैसे ही स्टार्ट होता है, लोग अपनी जगह पर ही डांस करने लगते हैं। जब दोस्त और परिवार के लोग रंगों का त्योहार मनाने के लिए एक जगह पर आते हैं तो यह बजाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा संग अफेयर पर क्या बोले Samarthya Gupta? एक्ट्रेस के पति की खोली पोल