Holi 2025 Best Movies: रंगों के त्योहार होली का लोगों को पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है, इस खास दिन सब लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और खुशी बांटते हैं। मार्च आते ही लोग होली की तैयारियों में जुट जाते हैं और घरों में खास पकवान बनने पहले से शुरू हो जाते हैं। अगर आप भी होली पर रंगों से खेलना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और इस छुट्टी पर आराम से घर पर फैमिली के साथ समय बिताने का प्लान बने रहे है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ होली के दिन आराम से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Holi 2025 Outfit Ideas: होली पार्टी में दिखना है स्टाइलिश, तो इन 5 हसीनाओं के लुक्स करें रिक्रिएट
होली के मौके पर अपने परिवार के साथ देखें ये फिल्में (Holi 2025 Best Movies)
धूमधाम
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम-धाम साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो ओटीटी पर धूम मचा रही है। इस फिल्म में यामी और प्रतीक की शादी होती है और सुहागरात पर ही एक बड़ी मुश्किल आ जाती है। मूवी में आपको यामी के बोलने का अंदाज बहुत पसंद आने वाला है और फिल्म में थोड़ा सस्पेंस का भी तड़का देखने को मिलेगा। होली के मौके पर परिवार के साथ यह कॉमेडी मूवी आप आराम से देख सकते हैं।
वनवास
होली के दिन सब लोग अपने परिवार के साथ होते हैं और इस दिन आप गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म वनवास को देख सकते हैं। उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर स्टारर वनवास एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो एक परिवारिक कहानी है। यह फिल्म आजकल के बच्चों को एक सीख भी देती है। 14 मार्च यानी होली के दिन पर यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम भी होने जा रही है।
स्काई फोर्स
साल 2025 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स भी परिवार के साथ देखी जा सकती है। स्काई फोर्स में सारा अली खान और निमृत कौर भी खास रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, लेकिन अभी यह फिल्म वहां पर रेंट पर देखी जा सकती है। मूवी के लिए आपको 349 रुपये का भुगतान करना होगा।
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे आप होली पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर पिछले कई हफ्तों से टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है।
मुंज्या
हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म और है, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कोई बड़ा एक्टर नहीं था, मगर फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। होली के दिन आप भी अपनी फैमिली के साथ में बैठकर मुंज्या फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की बहू ने करवाए फिलर्स, बिगड़ा चेहरा तो खुद कहा- ‘ मैं जोकर…’