---विज्ञापन---

Hit 3 X reviews: ‘अर्जुन सरकार’ बन छा गए एक्टर नानी, मूवी देख क्या बोली पब्लिक?

Hit The Third Case X reviews: साउथ के जाने-माने एक्टर नानी की तेलुगु मूवी 'हिट: द थर्ड केस' 1 मई को रिलीज हुई है और मूवी देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

nani HIt 3
nani HIt 3

Hit The Third Case X reviews: 1 मई 2025 को अजय देवगन की ‘रेड 2’ समेत 5 फिल्में रिलीज हुई हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘रेड 2’ के अलावा तेलुगु मूवी ‘हिट: द थर्ड केस’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने निर्देशित की है और मूवी का फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ दर्शकों को कैसी लगी है।

यह भी पढ़ें: जिस पाकिस्तानी एक्टर पर ज्यादा बवाल, बैन लिस्ट में नाम न होने पर उठे सवाल

कैसी है हिट: द थर्ड केस?

सबसे पहले बता दें कि विशाखापत्तनम की होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (HIT) के एक बड़े अधिकारी अर्जुन सरकार की कहानी है, जिसे जम्मू कश्मीर भेजा जाता है, जहां उनको कई क्रूर हत्याओं की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए बोला जाता है। फिल्म में सस्पेंस के साथ वॉयलेंस भी कूट-कूटकर भरा है और अर्जुन सरकार के रोल में एक्टर नानी ने जबरदस्त काम किया है। साउथ एक्टर नानी की फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद अब लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे है और लोग बता रहे हैं कि उनको यह फिल्म कैसी लगी है।

पब्लिक को कैसी लगी ‘हिट 3’

साउथ एक्टर नानी की मूवी ‘हिट: द थर्ड केस’ देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हिट: द थर्ड केस:- लाउड एंड क्लियर अब की बार अर्जुन सरकार। हिट 3 न तो एक आम सस्पेंस थ्रिलर है और न ही एकतरफा इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर! हिट 3 मुख्य रूप से अर्जुन सरकार के बारे में है – उनके चरित्र, व्यवहार और एक जांच जिसमें वे अलग-अलग दृष्टिकोण के साथ उतरते हैं!’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘नामिस नानी – माई मैन…तेलुगु सिनेमा में वर्तमान पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बहुमुखी अभिनेता – इसे फिर से साबित कर दिया! अर्जुन सरकार आपके साथ रहेगी! हिट 1 के उल्टा, हिट 2 के बाकी किरदार का बहुत महत्व नहीं है!! 1-2 पात्रों में ट्विस्ट हैं, लेकिन उनका अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है!’

 

अर्जुन सरकार बन छाए नानी

तीसरे यूजर ने कहा, ‘हमेशा की तरह नानी ने अर्जुन सरकार के लिए शानदार प्रदर्शन किया! #HIT3 का पहला भाग आकर्षक और मनोरंजक है! वन लाइनर और मद्रासी संवाद ने वाकई कमाल कर दिया! बच्चों को निश्चित रूप से इससे दूर रहना चाहिए। अगले भाग में।’ चौथे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कुछ छोटी-मोटी खामियों के बावजूद पहले हाफ में औसत, #Hit3 एक अच्छे थिएटर अनुभव की मांग करता है। @NameisNani स्क्रीनप्रेजेंस और स्वैग देखने को मिला है और वन लाइनर्स ने इसे अब तक एक साथ रखा है, प्रभावशाली निर्देशन !!’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नानी का वन-मैन शो।’

यह भी पढ़ें: Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर थिएटर के बाद कहां होगी स्ट्रीम? मूवी से मिला हिंट

First published on: May 01, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.