Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Hisaab Barabar Review: बैंक घोटाले के सच से रूबरू कराती है ‘हिसाब बराबर’, पढ़ें मूवी रिव्यू

Hisaab Barabar Review:आर माधवन स्टारर 'हिसाब बराबर' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी कहीं न कहीं असल जिंदगी से रिलेट करती है। ऐसे में फिल्म देखने से पहले आप रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Hisaab Barabar (1)
Hisaab Barabar file photo
Movie name:Hisaab Barabar
Director:Ashwni Dhir
Movie Casts:R. Madhavan, Neil Nitin Mukesh, Kirti Kulhari

Hisaab Barabar Review: अभी तक बैंकिंग सेक्टर पर बनी आपने कई फिल्में देखी हैं, अब एक और नई फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। थियेटर से लेकर ओटीटी पर मार-धाड़ वाली फिल्में ही देखने को मिल रही हैं। हालांकि 2024 में लापता लेडीज जैसी शानदार फिल्म ने भी लोगों को एंटरटेन किया है और अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते थे। तो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ‘शैतान’ वाले आर माधवन की नई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ आपके लिए है। हालांकि देखने से पहले एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें।

कैसी है ‘हिसाब बराबर’ (Hisaab Barabar Review)

आर माधवन के अलावा इस फिल्म कृति कुल्हारी लीड रोल में हैं और विलेन बने नील नितिन मुकेश नजर आएंगे। आम आदमी की कहानी का ट्रेलर तो गजब का था, लेकिन फिल्म थोड़ी फीकी है। एक आम आदमी की कहानी है, जो इंडियन रेलवे में टिकट कलेक्टर है। फिल्म की कहानी आम आदमी के साथ होने वाले बैंक घोटाला पर है और अच्छाई और बुराई के बीच फिल्म में लड़ाई देखने को मिली है। ऐसे में फिल्म में कुछ नया देखने को नहीं मिला है, जो इससे पहले इस तरह की फिल्मों न हो। आर माधवन जैसे दमदार एक्टर के बावजूद ये मूवी लोगों को पसंद नहीं आने वाली है, क्योंकि यह काफी स्लो है।

कमजोर है कहानी

राइटर डायरेक्टर अश्विनी धीर ने इस 1 घंटे 51 मिनट की कहानी को लिखा है, जो इससे पहले अतिथि कब जाओगे और सन ऑफ़ सरदार की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। फिल्म में नील नितिन मुकेश बैंक चेयरमैन बने हैं, जो नेताओं के साथ मिलकर आम आदमियों का पैसा लूटता है। बैंक घोटाले की फिल्म की कहानी में इन्वेस्टीगेशन करने वाली इंस्पेक्टर पूनम जोशी और आर माधवन यानी राधे की जी की लव स्टोरी का भी तड़का देखने को मिलेगा। मगर यह इन दोनों के इस रोमांस ने फिल्म की कहानी को पटरी से उतार दिया है। फिल्म की इरीटेटिंग कॉमेडी देखकर आप आपना सिर जरूर पकड़ लेंगे और फिल्म जो सीख देने के लिए बनाई गई थी, वो भी नहीं मिलती है।

आर माधवन का काम कैसा लगा

फिल्म की कहानी बोर करती है, लेकिन सिर्फ आर माधवन ने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को थोड़ी मूवी देखने की हिम्मत दी है। आर माधवन की बेहतरीन एक्टिंग के अलावा फिल्म में कुछ खास देखने लायक नहीं है और इसी वजह से ऐसा लगा रहा है कि आर माधवन ने इस फिल्म को सिर्फ इंडिया शाइनिंग वाले थीम के चलते साइन किया है।

हिसाब बराबर को 1 स्टार।

यह भी पढ़ें: Sky Force Review: देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज है अक्षय-वीर की ‘स्काई फोर्स’, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

First published on: Jan 23, 2025 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.