Hina Khan Post: हिना खान इस दिनों ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं। इस बीमारी की वजह से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इतना दर्द सहने के बावजूद एक्ट्रेस अपने काम से फोकस नहीं हटा रही हैं। इसी बीच हिना खान का साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले स्टार्स में शामिल हुआ है। इस वजह से उनको चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। एक्ट्रेस के फैंस के लिए तो ये खुशी की बात है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनको ये पसंद नहीं आ रहा है। इससे जुड़ा हिना खान ने इंस्टाग्राम पर दिल दहला देने वाला पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का दर्द साफ झलक रहा है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या लिखा है।
हिना खान हुईं एक्ट्रेस
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर साल 2024 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले स्टार्स की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में हिना खान का नाम टॉप 5 में आया है। लेकिन एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि उनके लिए कोई गर्व की और खुश होने की बात नहीं है। टॉप सर्च लिस्ट की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हिना खान ने इमोशनल नोट में लिखा, “मुझे बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली कोई बात है।’ उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि किसी को भी उनके हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण ऑनलाइन सर्च किया जाना कोई अचीवमेंट नहीं है। बता दें कि वह पूरे साल अपनी हेल्थ की वजह से चर्चा में रही हैं।”
कैंसर बनी सबसे बड़ी वजह
हिना खान ने आगे लिखा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके विवादों या स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण नहीं खोजा जाना चाहिए। मैंने हमेशा इस कठिन समय में मेरी मदद और साथ देने वालों की सराहना की है। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे काम या उपलब्धियों के लिए गूगल पर सर्च किया जाए। ठीक वैसे ही जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है के समय किया गया था।”
View this post on Instagram
हिना खान बनी सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस
इन दिनों हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी वो पेशाब की थैली तो कभी कीमो कराते हुए अस्पताल के बेड से फोटो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी हेल्थ अपडेट अक्सर शेयर करती रहती हैं। वो इस समय काफी दर्द से गुजर रही हैं। इसी बीच साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में हिना खान पांचवे नंबर पर हैं। वहीं पवन कल्याण और निमरत कौर भी 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि हिना को जून 2024 में स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इस वजह से उनको लोगों द्वारा काफी सर्च किया गया।