Himesh Reshammiya: बीते कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता की मौत हुई थी। अब हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के घर से बुरी खबर आई है, जी हां, उनके पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का बुधवार 18 सितंबर 2024 को निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। विपिन एक मशहूर संगीत निर्देशक भी थे, ऐसे में उनके यूं चले जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है। आज बेशक हिमेश एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां वो किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें यहां तक पहुंचाने का श्रेय किसे जाता है। अरे और किसी को नहीं बल्कि उनके मरहूम पिता को जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। दरअसल हिमेश सिंगर नहीं बल्कि कुछ और बनना चाहते थे, लेकिन पिता के मार्गदर्शन ने उन्हें उनका फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया और आज के समय में सिंगर को अपने इस फैसले पर गर्व भी होता है। आइए जानते हैं कि पिता और बेटे के बीच की बॉन्डिंग और कैसे बने हिमेश सिंगर।
भाई की मौत बनी वजह
हिमेश रेशमिया ने इंडस्ट्री में कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। अपनी सिंगिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले हिमेश के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वो सिंगर बनना ही नहीं चाहते थे। लेकिन एक मजबूर ने उन्हें गायक बना दिया। दरअसल हिमेश के बड़े भाई जो कि सिंगर बनना चाहते थे कि एक एक्सीडेंट में मौत हो गई। ऐसे में पिता का सपना टूट गया क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी फैमिली में से कोई सिंगर बने।
Renowned music director Vipin Reshammiya, father of #Bollywood singer Himesh Reshammiya, has passed away at the age of 87. He took his last breath at #Mumbai's Kokilaben Hospital. pic.twitter.com/vIL91uc56k
— Jaideep Pandey (@PandeyJaideep) September 18, 2024
विपिन ने हिमेश से कहा कि उन्हें सिंगिंग की दुनिया में आना चाहिए, लेकिन शुरुआत में तो उन्होंने मना किया लेकिन बाद में अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए हिमेश को गायकी के मैदान में उतरना पड़ा जिसमें उन्होंने जीत के झंडे गाड़े।
यह भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया के पिता की मौत, मशहूर संगीतकार के चले जाने से हिंदी सिनेमा को झटका
इस फिल्म से की सिंगिंग की शुरुआत
दरअसल विपिन हिमेश के पिता होने के साथ ही उनके गुरु भी थे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि हिमेश ने हमेशा उन्हें प्राउड फील करवाया है। वो विपिन ही थे जिनकी वजह से हिमेश सलमान खान से मिले और उनकी किस्मत बदल गई। दरअसल भाईजान की एक फिल्म में विपिन ने म्यूजिक दिया था। उसी दौरान सलमान और हिमेश मिले और एक्टर सिंगर के बेटे के म्यूजिक को सुन इंप्रेस हो गए।
उन्होंने हिमेश को अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का म्यूजिक देने का अवसर दिया। इसके बाद हिमेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए।
क्या बनना चाहते थे हिमेश
अब सवाल ये उठता है कि आखिर हिमेश बनना क्या चाहते थे? हालांकि ये कंफर्म तो नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक्टर बनना चाहते थे। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने सपने को अधूरा छोड़ा हो। अब आपने उनकी फिल्म ‘आपका सुरूर’ तो देखी ही होगी।
जी हां इसी फिल्म से ही उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि पहली ही फिल्म से हिमेश को समझ आ गया कि उनके पिता का फैसला सही था और वो सिंगर ही सही हैं।
यह भी पढ़ें: National Cinema Day 2024: फिल्मी फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 99 रुपये में देखें ये बड़ी मूवीज