Wednesday, 16 July, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

15 दिनों की मुश्किल लड़ाई के बाद हिमांश कोहली ने दिया हेल्थ अपडेट, फैन्स से की ये खास अपील

एक्टर हिमांश कोहली पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दी है।

himansh kohli
himansh kohli

‘यारियां’ फेम एक्टर हिमांश कोहली को पिछले 15 दिनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि यह समय उनके लिए बहुत कठिन रहा। इसके साथ ही अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस से खास अपील की है। आइए जानते हैं कि अब कैसी है उनकी तबीयत और क्या है एक्टर की खास अपील

परिवार और दोस्तों का मिला साथ

हिमांश कोहली ने अस्पताल के बेड से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने अचानक बीमार होने के बारे में बता रहे हैं। हालांकि उन्होंने किसी खास बीमारी के बारे में जिक्र नहीं किया है और न ही इस बारे में अभी कोई अपडेट मिली है कि वह किस बीमारी से जूझ रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने उनका कैसे साथ दिया इस बारे में भी उन्होंने जिक्र किया है। वीडियो में वह बोल रहे हैं, “मैं अचानक बीमार पड़ गया, लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने हमेशा मेरा साथ दिया। जब मैं मानसिक रूप से कमजोर हो रहा था, वे मेरे साथ खड़े रहे। मैं उनका बहुत आभारी हूं।” हिमांश कोहली ने आगे बताया कि अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्होंन डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी अच्छी देखभाल की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hemansh Kohli (@kohlihimansh)

एक्टर ने फैंस से की यह अपील

एक्टर ने अपने वीडियो में फैंस से खास अपील करते हुए कहा, “मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा, बस थोड़ा कमजोर महसूस कर रहा हूं। यह स्थिति अचानक आई और मुझे एहसास हुआ कि हमें अपने स्वास्थ्य को हल्के में नहीं लेना चाहिए।”
हिमांश ने अपने पोस्ट में लिखा, “इस अनुभव ने मुझे सिखाया कि स्वास्थ्य सबसे जरूरी चीज है। अब मैं साफ-सुथरी और सकारात्मक जिंदगी जीने पर ध्यान दूंगा और भगवान की योजना पर भरोसा रखूंगा।”

यह भी पढे़ं: गिरफ्तारी के बाद सनोज मिश्रा का पहला वीडियो रिवील, जानें क्या बोले मोनालिसा के परिजन

फिल्म ‘यारियां’ की दोबारा रिलीज

हिमांश कोहली के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि उनकी फिल्म ‘यारियां’ को 21 मार्च को दोबारा रिलीज किया गया है। इस फिल्म को देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। हिमांश कोहली जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर सकते हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढे़ं: 17 साल की उम्र में पहली शादी, 40 की उम्र में बनीं मां, जानें कैसी लाइफ जी रहीं हैं माही विज?

 

First published on: Apr 01, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.