Hema Malini’s Reaction on Dharmendra Death Rumors: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. इस बीच उनकी बेटी ईशा देओल ने इसे झूठी और अफवाह बताते हुए धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट शेयर की. वहीं, इस बीच अब इस पूरे मामले पर धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी का रिएक्शन सामने आया है. धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी भड़कती हुई नजर आई. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस अफवाह को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. चलिए जानते हैं कि हेमा मालिनी ने इस मामले पर क्या कुछ कहा?
निधन की खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी काफी नाराज नजर आईं. उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं और ठीक हो रहे हैं? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें.
What is happening is unforgivable! How can responsible channels spread false news about a person who is responding to treatment and is recovering? This is being extremely disrespectful and irresponsible. Please give due respect to the family and its need for privacy.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 11, 2025
सोशल मीडिया पर फैली निधन की अफवाह
धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाहें उड़ने लगी. चारों तरफ उनके निधन की खबर फैल गई थी, कई लोगों ने तो उन्हें श्रद्धांजलि तक दे दी थी. हालांकि, खबर फैलते ही उनके परिवार की तरफ से धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया गया कि ये सब झूठी अफवाहें हैं, कृपया इसे ना फैलाएं.