TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

रेणुका पंवार कौन? जिनके कॉन्सर्ट में बेकाबू हुए फैंस, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के कॉन्सर्ट में फैंस बेकाबू हो गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर रेणुका पंवार कौन हैं?

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के कॉन्सर्ट में उनके फैंस बेकाबू हो गए। सिंगर की एक झलक पाने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे प्रशंसकों को संभालना मुश्किल हो गया। इस दौरान हंगामे में कुर्सियां भी टूट गईं। वहीं बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। ये प्रशासन ने कॉन्सर्ट बुलंदशहर महोत्सव में आयोजित किया गया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर रेणुका पंवार कौन हैं? जिनको देखने के लिए फैंस इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने कुर्सियां तक तोड़ दीं। यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से कई बार चीटिंग, महवश ने पॉडकास्ट में किया रिवील

कौन हैं रेणुका?

रेणुका पंवार हरियाणा की मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने अपनी आवाज पर सपना चौधरी से लेकर प्रांजल दहिया तक को नचाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं। बचपन से ही उन्हें सिंगिंग का काफी शौक था। वहीं वो डांस भी कमाल का करती हैं। जब वो दसवीं क्लास में थीं तब उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था। उनका सबसे पहला एल्बम सॉन्ग 'सुन सोनियो' था। रेणुका '52 गज का दामन', 'कबूतर', 'चटक-मटक', 'छनछन' और 'काला दामन' जैसे कई सुपरहिट हरियाणवी गाने दे चुकी हैं।

'52 गज का दामन' ने तोड़े थे रिकॉर्ड

रेणुका के '52 गज का दामन' गाने ने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस गाने में प्रांजल दहिया के ठुमकों ने सबको दीवाना बना दिया था। इसे यूट्यूब पर 1 अरब से ज्यादा देखा गया था। वहीं सपना चौधरी के साथ भी वो काम कर चुकी हैं। सपना के साथ उनका गाना चटक-मटक भी काफी फेमस हुआ था। [video height="720" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-07-at-7.54.28-AM.mp4"][/video]

बुलंदशहर में क्या हुआ?

वहीं बुलंदशहर में उनके कॉन्सर्ट को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। जहां एक फैन तो सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर भी चढ़ गई थी। वहीं सिंगर की जादुई आवाज को सुनने के लिए फैंस ने कुर्सियां तक तोड़ दी। इसके बाद पुलिस को लोगों पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी फैंस ने सिंगर के गानों पर काफी एन्जॉय भी किया। यह भी पढ़ें: श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ रिकवर, सिंगर ने वीडियो शेयर कर फैंस को किया सावधान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.