Harrdy Sandhu Detained By Chandigarh Police Update: फेमस पंजाबी सिंगर हार्डी संधु को उनके शो के बीच से ही चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया था। बता दें कि यह घटना एक फैशन शो के दौरान हुई, जब वह शो में परफॉर्म कर रहे थे। इस खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। आइए बताते हैं कि आखिर सिंगर को पुलिस ने क्यों हिरासत में लिया? इस केस में क्या अपडेट सामने आई है?
कब और कहां हुई घटना?
चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में हार्डी संधु लाइव परफॉर्म कर रहे थे। शो के बीच में ही पुलिस पहुंच गई और पूरे प्रोग्राम को रुकवाने लगी। इस दौरान सिंगर की भी मुश्किलें बढ़ गई।
क्यों हिरासत में लिया गया Harrdy Sandhu को?
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सुचना मिली थी कि इस फैशन शो के आयोजन के लिए प्रशासन से उचित अनुमति नहीं ली गई थी। इस कारण पुलिस ने शो को रुकवा दिया। इस शो में परफॉर्म करना हार्डी संधु के लिए भी भारी पड़ गया और उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गए।
View this post on Instagram
शो के आयोजकों का क्या कहना है?
शो के आयोजकों ने दावा किया कि उन्होंने प्रशासन से इवेंट के लिए अनुमति ली थी। उन्होंने पुलिस को दो परमिशन लेटर भी दिखाए। इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर सफाई देते हुए, हार्डी संधु को छोड़ दिया गया। शो को भी दोबारा शुरू करने की अनुमति मिल गई। फैंस उनके हिरासत में लिए जाने की खबर से काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, जब पता चला कि मामला केवल इवेंट की अनुमति से जुड़ा था और सिंगर को तुरंत छोड़ दिया गया, तो फैंस ने राहत की सांस ली।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: Top 10 Most Handsome Men: ऋतिक रोशन, टॉम क्रूज और BTS के V में कौन है नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट
हार्डी संधु का करियर
हार्डी संधु ने साल 2013 में ‘सोच’ गाने से पहचान मिली थी। उनके हिट गानों में ‘नाह’, ‘बैकबोन’, ‘क्या बात है’, ‘बिजली बिजली’ और ‘तितलियां वर्गा’ शामिल हैं। हार्डी संधु ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने इंडियन क्रिकेटर मदनलाल का किरदार निभाया था। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।
यह भी पढे़ं: Bada Naam Karenge Review: जेन जी लव स्टोरी में ‘राजश्री’ का तड़का, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू