Bollywood Throwback Story: घुंघराले बाल…चेहरे पर मासूमियत लिए एक लड़के ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज किया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि पूरा सब बर्बाद हो गया। जी हां, ऐसा कौन जानता है कि जो आज इंडस्ट्री में हिट है वो कल भी हिट ही रहे। हो सकता है कि आने वाले कल में वो गुमनामी के अंधेरे में गुम हो जाए। ऐसा ही कुछ हरीश कुमार के साथ भी हुआ, जिन्होंने 15 साल की उम्र में करिश्मा कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। करियर की शुरुआत में तो वो बुलंदी के शिखर पर थे, लेकिन फिर वक्त बदला और वो अर्श से फर्श पर आ गए। धीरे-धीरे वो बड़े पर्दे से कहीं गुम से ही हो गए। आज अगर हम ये कहें कि लोग हरीश कुमार को भूल ही गए हैं तो ये भी कुछ गलत न होगा। जी हां, वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। आइए जानते हैं अभिनेता के बारे में वो बातें जो उनकी बर्बादी का कारण बनीं।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की करियर की शुरुआत
हरीश कुमार ने सिर्फ 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 1979 से लेकर 1987 तक करीब 19 फिल्मों में काम किया। इसके बाद साल 1991 में एक्टर ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में बतौर हीरो काम किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट करिश्मा कपूर थीं। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
‘प्रेम कैदी’ के सेट पर हुआ गंभीर हादसा
खबरों के अनुसार फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के लिए एक सीन शूट हो रहा था, जिसमें करिश्मा कपूर हरीश से स्विमिंग सीखने के लिए कहती हैं। उन्होंने ब्लैक मोनोकनी पहनी हुई होती है, ,जिसके कारण हरीश उनके साथ सीन करने से हिचकते हैं। तभी लोलो पानी में कूद जाती हैं और डूबने का ड्रामा करती हैं। तभी हरीश भी उन्हें बचाने के लिए कूद पड़ते हैं। और फिर जो हुआ वो तो सभी के सामने था, दरअसल उन्हें तैरना नहीं आता था, ऐसे में वो खुद ही डूबने लगे। पहले तो सभी को लगा कि वो मजाक कर रहे हैं लेकिन करिश्मा को एहसास हुआ कि वो सच में डूब रहा है तो उन्होंने उसे बचाया। अगर समय रहते एक्ट्रेस उन्हें नहीं बचाती तो वो उसकी जिंदगी का आखरी दिन होता।
इस हादसे ने कर दिया बर्बाद
हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में हरीश ने बताया कि बचपन में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो एक समय ऐसा आ गया जब वो पूरी तरह से बिस्तर पर आ गए। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उन्हें स्पाइनल इंजरी हुई है, जिसकी वजह से वो स्लिप डिस्क का शिकार हो गए हैं। ऐसे में उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी और वो इस दौरान इतने मोटे हो गए की उनका पूरा लुक ही चेंज हो गया। रिजल्ट ये निकला कि बाद में उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया और वो गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए।