Natasa Stankovic Viral Video: नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच अनबन की खबरों ने हलचल मचा रखी है। हर तरफ बस यही हल्ला है कि शादी के 4 साल बाद के सेलिब्रेटी कपल अलग होने जा रहा है। मगर अभी तक इन दोनों ने तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। मगर सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अफवाहों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं और अब तो मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं। बीते दिन हार्दिक का ओल्ड वीडियो सामने आया था, अब नताशा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ नताशा का थ्रोबैक वीडियो
हार्दिक संग तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्तांकोविक का पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों हैरान हो गए हैं, क्योंकि इस वीडियो ने नताशा का एक चौंकाने वाला सच सामने ला दिया है। हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा ब्रेकअप के बाद क्या कर रही थीं? वायरल क्लिप में नताशा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड खुद सबके सामने बता रहे हैं कि वो दोनों ब्रेकअप के बाद क्या कर रहे थे। इस वायरल क्लिप को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं।
ब्रेकअप के बाद एक्स संग आईं नजर
दरअसल, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्तांकोविक टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह वीडियो भी कपल डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 का है, जिसमें दोनों ने साथ में साल 2018 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान एक बार अली ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो और नताशा ब्रेकअप के बाद भी मिलते रहते थे। शो के जज अहमद ने सवाल पूछा था कि क्या आप दोनों 5 साल तक डेट करने के बाद अलग हुए थे, इस पर एक्टर ने कहा, ‘नहीं, 4 साल बाद हमारा ब्रेकअप हो गया. हम बीच-बीच में मिलते रहते थे।’
Even after marriage with Hardik Pandya, Natasha stankovic meets her ex-boyfriend Aly Goni.
Never trust foreign women. 😏 pic.twitter.com/oAFc7hmeqw
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) May 25, 2024
चार साल बाद ब्रेकअप और अब तलाक
अली गोनी और नताशा स्तांकोविक का चार साल बाद ब्रेकअप हो गया था। अब हार्दिक पांड्या संग शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी हैं। अली के बाद नताशा हार्दिक के साथ रिलेशन में आ गई थीं और दोनों ने सगाई की फोटोज शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि तलाक के बाद कुछ समय बाद ही कपल ने लॉकडाउन में प्राइवेट सेरेमनी कर शादी कर ली थी। नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं, उन्होंने शादी के चंद महीनों बाद ही बेटे को जन्म दिया था।
यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic का नया क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, Hardik Pandya संग तलाक की अफवाहों को फिर मिली हवा!